scriptRajasthan News : खुशखबर, 31 मार्च तक इतने किसानों का माफ होगा ब्याज | Good News Rajasthan Hanumangarh so Many Farmers interest Waived till 31 March | Patrika News
हनुमानगढ़

Rajasthan News : खुशखबर, 31 मार्च तक इतने किसानों का माफ होगा ब्याज

Rajasthan News : किसानों के लिए खुशखबर। हनुमानगढ़ में 31 मार्च तक 718 किसानों का ब्याज माफ होगा।

हनुमानगढ़Mar 11, 2025 / 09:57 am

Sanjay Kumar Srivastava

Good News Rajasthan Hanumangarh so Many Farmers interest Waived till 31 March

File Photo

Rajasthan News : राजस्थान के हनुमानगढ़ में सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड की ओर से प्रेस नोट जारी किया गया है। इसके जरिए जानकारी दी गई कि बैंक की ओर से राज्य सरकार की पूर्व से चली आ रही पांच प्रतिशत ब्याज अनुदान योजनान्तर्गत गत 9 मार्च 2025 तक कुल 128 किसानों को 18.47 लाख की ब्याज अनुदान की छूट प्रदान की जा चुकी है।

ब्याज अनुदान की राहत प्रस्तावित

बैंक की दोनों शाखाओं हनुमानगढ़ एवं नोहर की ओर से कुल 718 किसानों को 103.04 लाख रुपए के ब्याज अनुदान की राहत दिनांक 31 मार्च 2025 से पूर्व, प्रदान की जानी प्रस्तावित है।

किसान किसी के बहकावे में नहीं आएं

परन्तु बैंक की शाखा नोहर जिसके क्षेत्र में नोहर एवं भादरा पंचायत समिति का क्षेत्र आता है। उसमें अवधिपार ऋणियों की संख्या अधिक है। उस क्षेत्र की वसूली हनुमानगढ़ शाखा की बजाय कम होने के कारण उस क्षेत्र के किसानों को राज्य सरकार की इस ब्याज अनुदान योजना का लाभ कम मिल पा रहा है। अत: हनुमानगढ़ जिले के किसान किसी के बहकावे में नहीं आएं।

Hindi News / Hanumangarh / Rajasthan News : खुशखबर, 31 मार्च तक इतने किसानों का माफ होगा ब्याज

ट्रेंडिंग वीडियो