कृषि विभाग की शिकायत पर नकली डीएपी मामले में एक जना गिरफ्तार
रावतसर. जागरूक नागरिक की सूचना पर कृषि विभाग के नकली डीएपी के धंधे का भंडाफोड़ करने के बाद स्थानीय पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर एक जने को गिरफ्तार किया है।


कृषि विभाग की शिकायत पर नकली डीएपी मामले में एक जना गिरफ्तार
रावतसर. जागरूक नागरिक की सूचना पर कृषि विभाग के नकली डीएपी के धंधे का भंडाफोड़ करने के बाद स्थानीय पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार कस्बे के वार्ड 27 स्थित किराए के मकान में नकली डीएपी तैयार करने के आरोप में सैनिक पुत्र कृष्णलाल जाट निवासी वार्ड 10 रामपुरा उर्फ रामसरा, टिब्बी को गिरफ्तार किया गया। इस धंधे में उसके अन्य सहयोगियों, नकली डीएपी की सप्लाई, कच्चा माल खरीद आदि को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मौके से 134 बैग में भरी नकली डीएपी, 339 दानेदार जिप्सम से भरे बैग, 31 नकली डीएपी के खाली बैग, बैग सिलाई मशीन व एक कांटा बरामद कर मामला दर्ज किया। पुलिस ने सहायक निदेशक कृषि एवं उर्वरक निरीक्षक नोहर रामप्रताप गोदारा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पड़ताल में जुटी हुई है।
किया था भंडाफोड़
सहायक निदेशक कृषि विस्तार रामप्रताप गोदारा, कार्यालय संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार हनुमानगढ़ के कुलवन्त सिंह व सहायक कृषि अधिकारी महेन्द्र सिंह की टीम ने शनिवार को शिकायत के आधार पर कस्बे के वार्ड 27 स्थित सूडा कॉलोनी में वैदिक कॉलेज के पास मकान में जांच की। वहां दानेदार ग्रेनुलर जिप्सम डीएपी के थैलों में भरा जा रहा था। विभागीय टीम ने 130 बैग ग्रेनुलर जिप्सम से भरे तथा 31 खाली थैले बरामद किए। जबकि 340 बैग ग्रेनुलर जिप्सम के भरे हुए और लगभग 10 क्विंटल दानेदार डीएपी नुमा जिप्सम मकान के आंगन में खुला पड़ा हुआ मिला। उसे मजदूर डीएपी के थैलों में भरकर मशीन से सिलाई कर रहे थे। सहायक निदेशक रामप्रताप गोदारा ने डीएपी से भरे व खाली थैलों तथा ग्रेनुलर जिप्सम के भरे थैलों को जब्त कर लिया। सैनिक कुमार पुत्र कृषणलाल निवासी रामपुरा उर्फ रामसरा, टिब्बी तथा चार मजदूरों से डीएपी के थैलों में ग्रेनुलर जिप्सम भरने का कार्य कराया जा रहा था। मकान में डीएपी के थैलों में जिप्सम भरे जाने के फोटो लेकर टीम लौट गई। इसके बाद सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की।
देना पड़ा आधार कार्ड
जागरूक नागरिक ने जब नकली डीएपी के धंधे की सूचना सहायक निदेशक कृषि विस्तार रामप्रताप गोदारा को सूचना दी तो उन्होंने लिखित में शिकायत देने व साथ में आधार कार्ड देने की बात कही। इस पर शिकायतकर्ता ने आधार कार्ड व लिखित में शिकायत भेजी तो कार्रवाई की गई।
Hindi News / Hanumangarh / कृषि विभाग की शिकायत पर नकली डीएपी मामले में एक जना गिरफ्तार