scriptपति की गैरमौजूदगी में जेठ करता था गलत काम, शिकायत करने पर तलाक देकर घर से बाहर निकाला  | Brother in law used to do wrong things in husband's absence women get divorced when she complaint to family | Patrika News
हापुड़

पति की गैरमौजूदगी में जेठ करता था गलत काम, शिकायत करने पर तलाक देकर घर से बाहर निकाला 

उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक मामला सामने आया है, जहां पति के गैरमौजूदगी में जेठ महिला के साथ गलत काम करता था। जब महिला ने इसकी शिकायत अपने शौहर से की तो उसने बिना कुछ सोचे समझे महिला को तलाक दे दिया और घर से बाहर निकाल दिया।

हापुड़Nov 08, 2024 / 02:57 pm

Swati Tiwari

पति-पत्नी का रिश्ता साइकल के पहिए की तरह होता है। अगर साइकल का एक भी पहिया कमजोर पड़ जाए तो रिश्तों में तकरार होने लगती है। और कई बार तो रिश्ते टूटने तक की नौबत आ जाती है। यूपी के हापुड़ में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला जहां जेठ एक महिला के साथ गंदी हरकतें करता था। जब महिला ने इसकी शिकायत अपने पति से की तो उसने तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया।

जेठ ने की दुष्कर्म की कोशिश 

ये पूरा मामला हापुड़ के बाबूगढ़ का है। महिला की शादी एक साल पहले हुई थी। पुलिस में दर्ज की गई रिपोर्ट के मुताबिक, उसके जेठ की नियत शुरू से ही खराब थी। पति के जाने के बाद महिला का जेठ उसके पास आ जाता था और उसे इधर-उधर हाथ लगाता था। कुछ दिनों पहले जेठ ने महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की थी। जब महिला ने इसकी शिकायत घरवालों से की तो उन्होंने महिला की पिटाई कर दी और घर से निकालकर शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया। 
यह भी पढ़ें

महिला आयोग का बड़ा आदेश, यूपी में पुरुष टेलर नहीं ले सकेंगे महिलाओं का माप, जिम में भी होंगी महिला ट्रेनर

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

इस घटना के बाद महिला रोते-बिलखते अपने मां-बाप के पास पहुंची और पूरी बात बताई। महिला ने थाने में जाकर पति, जेठ और ससुरालियों के खिलाफ महिला ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस इस केस की जांच कर रही है। 

Hindi News / Hapur / पति की गैरमौजूदगी में जेठ करता था गलत काम, शिकायत करने पर तलाक देकर घर से बाहर निकाला 

ट्रेंडिंग वीडियो