scriptMeat Shops Closed on Navratri 2025: नवरात्रि के दौरान नहीं खुलेगी मीट की दुकान, योगी सरकार के मंत्री का बड़ा बयान | Patrika News
हापुड़

Meat Shops Closed on Navratri 2025: नवरात्रि के दौरान नहीं खुलेगी मीट की दुकान, योगी सरकार के मंत्री का बड़ा बयान

Meat Shops Closed on Navratri 2025: योगी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने एक बयान में कहा है कि नवरात्र में मीट की दुकान नहीं खुलेगी। यदि खुलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हापुड़Mar 27, 2025 / 08:59 pm

Mahendra Tiwari

Meat Shops Closed on Navratri 2025

योगी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल

Meat Shops Closed on Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि 2025 की शुरुआत 30 मार्च से हो रही है। योगी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हापुड़ जिले में एक कार्यक्रम के दौरान वहां के पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि नवरात्रि के नौ दिनों में एक भी मीट की दुकान नहीं खुलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई नहीं मानता है। तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाय। हालांकि मंत्री के इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई है।
Meat Shops Closed on Navratri 2025: योगी सरकार की 8 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश के हर जिले में कार्यक्रम आयोजित कर बीजेपी सरकार अपनी उपलब्धियां गिना रही है। इसी कार्यक्रम में हापुड़ जिले में पहुंचे मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने वहां के पुलिस अधीक्षक को सीधे मंच से निर्देश देते हुए कहा कि नवरात्रि के नौ दिनों में एक भी मीट की दुकान नहीं खुलनी चाहिए। इसके लिए दो दिन में कार्य योजना तैयार कर लें। अगर कोई नहीं मानता है। तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। यह सुनिश्चित होना चाहिए कि नवरात्रि के नौ दिनों में एक भी मीट की दुकान नहीं खुलनी चाहिए।

डबल इंजन की सरकार में विकास पटरी पर दौड़ा

योगी सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्‍य में आयोजित कार्यक्रम को संबोध‍ित करते हुए मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने 8 वर्ष सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति को लेकर सफलतापूर्वक पूर्ण किए हैं। केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार में विकास पटरी पर दौड़ा है। जिसका हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा का वातावरण मिल रहा हैं।
यह भी पढ़ें

Public Holiday: खुशखबरी! अप्रैल महीने में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज सरकारी दफ्तर, देखें पूरी लिस्ट

मंत्री के बयान के बाद सियासत हुई तेज

योगी सरकार के मंत्री कपिल देव के इस बयान पर सियासत शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता दीपक रंजन ने कहा कि यह देश संविधान से चलेगा ना कि किसी मंत्री के फरमान से मंत्री कौन होते एसपी को आदेश देने वाले बीजेपी तो सबका साथ सबका विकास की बातें करती है। अगर नवरात्र में मीट की दुकान बंद करवानी है। उन्होंने सवाल खड़ा किया कि माहे रमजान में शराब की दुकान क्यों खुली हैं। उन्हें भी बंद करना चाहिए।

Hindi News / Hapur / Meat Shops Closed on Navratri 2025: नवरात्रि के दौरान नहीं खुलेगी मीट की दुकान, योगी सरकार के मंत्री का बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो