40 हजार रूपए रिश्वत लेते अधिकारी मैडम-सैल्समेन को लोकायुक्त ने पकड़ा…
EOW की टीम ने रिश्वत की किस्त 20 हजार रूपए लेकर बस मालिक सुरेंद्र तनवानी को रिश्वतखोर बाबू सज्जन सिंह घसोरिया के पास भेजा। जैसे ही रिश्वतखोर बाबू ने 20 हजार रूपए लिए तो सादे कपड़ों में मौजूद EOW की 15 सदस्यीय टीम ने बाबू सज्जन सिंह घसोरिया को रंगेहाथों पकड़ लिया। EOW अधिकारी ने बताया कि जब रिश्वतखोर बाबू सज्जन सिंह की तलाशी ली गई तो उसके पास से 1 लाख रूपए कैश मिला है ये पैसा कहां से आया इसकी भी जांच की जा रही है।