इसके कारण बच्चे की टांग टूट गई।
यह पूरा मामला हरदोई जिले के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के बिरौरी गांव के एक निजी स्कूल है। इस अमानवीय घटना से इलाके में आक्रोश है और यह चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोग आरोपी शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 10 साल का राहुल शनिवार को स्कूल गया था। यहां शिक्षक ने बच्चे से सवाल किया, जिसका जिसका जवाब न देने पर शिक्षक ने उसे जातिसूचक अपशब्द कहे और गाली-गलौज की।
आरोपी शिक्षक के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया कि घायल छात्र को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भेजा गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।