दून एक्सप्रेस बोल्ट-पत्थर के ऊपर से गुजर गई तो दोनों किशोर चपटे हुए बोल्ट की फोटो खींचकर रील बनाने लगे। इसी बीच चालक ने आगे जाकर ट्रेन रोक दी। दोनों किशोरों को गार्ड ने मौके से पकड़कर आरपीएफ को सौंप दिया। सूचना पर आरपीएफ, कोतवाली पुलिस ने छानबीन की।
मौके से जुटाए फिंगर प्रिंट
इसके साथ ही, मौके से फील्ड यूनिट टीम ने फिंगर प्रिंट जुटाए। ट्रैक-पहिये में हल्के स्क्रेच मिले हैं। ट्रेन करीब आधा घंटे खड़ी रही। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोतवाल अशोक सिंह ने बताया कि देर रात हरदोई स्टेशन मास्टर नरेश कुमार की तहरीर पर दोनों किशोरों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों से हो रही पूछताछ
Ht की रिपोर्ट के मुताबिक, सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि दोनों किशोरों से पूछताछ की जा रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर आरबी सिंह ने भी किसी साजिश से इनकार करते हुए इसे किशोरों की शरारत बताई है। कोतवाली प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि एक किशोर सांडी थाने के गांव सहोरा और दूसरा बिलग्राम कोतवाली के कन्हारी गांव का रहने वाला है। एक दिन पहले दोनों गांव अब्दुलपुरवा में रिश्तेदारी में आए थे। रील बनाने के लिए ट्रैक पर बोल्ट और पत्थर का छोटा टुकड़ा रख दिया था।