मामला हाथरस जिले की सादाबाद तहसील के गांव मिढ़ावली का है। किसान अजीत कुमार का कहना है कि उसके 1800 रुपए किसी फ्राड ने काट लिए। इससे वह काफी दुखी थे लेकिन उसके अगले ही दिन खाते में इतनी बड़ी रकम देखकर उनके होश उड़ गए। घबराकर वह पुलिस स्टेशन पहुंच गए और इसकी जानकारी पुलिस को दी। अजीत का खाता एयरटेल बैंक में हैं। बैंक कर्मचारियों ने अजीत का खाता फ्री कर दिया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
किसान अजीत पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गांव मिढ़वली का कहना है कि मेरा एक खाता एयरटेल पेमेन्ट बैंक में है। मेरे खाता सं० 9627164942 के खाते में 1800 रुपये दिनांक 24/04/2025 को किसी फ्रॉड ने पैसे काट लिए हैं, जिसके दूसरे दिन 25/04/2025 को मेरे खाते में अनगिनत पैसा आ गया, जिसकी सूचना मेरे ने मई पुलिस चौकी और थाना सादाबाद को दी गई है।
अब तक नहीं स्पष्ट हो पाया कहां से आए पैसे
किसान अजीत कुमार के खाते में करीब 10 नील, 1 खरब, 35 अरब, 60 करोड़, 13 लाख 95 हजार से अधिक रकम आ गई। बैंक के अधिकारी और साइबर टीम इसकी जांच कर रहे हैं कि यह इतनी बड़ी रकम कहां से आई। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि खाते में यह रकम आई कहां से आई।