दवाओं को फ्लश करने का मुद्दा : एक्सपर्ट के साथ पत्रिका की बातचीत
एक्सपर्ट 1- डॉ. हिमांशु गुप्ता, फिजिशियनएक्सपर्ट 2- सुनंदा भोला, एनवायरोमेंटल रिसर्चर
फ्लश करने वाली 17 दवाओं की लिस्ट देखिए-

2- फेंटानिल साइट्रेट
3- मॉर्फिन सल्फेट
4- ब्यूप्रेनॉर्फिन
5- ब्यूप्रेनॉर्फिन हाइड्रोक्लोराइड
6- मिथाइलफेनिडेट
7- मेपरिडीन हाइड्रोक्लोराइड
8- डायजेपाम
9- हाइड्रोमोर्फोन हाइड्रोक्लोराइड
10- मेथाडोन हाइड्रोक्लोराइड
11- हाइड्रोकोडोन बिटार्ट्रेट
12- टैपेंटाडोल
13- ऑक्सीमोर्फोन हाइड्रोक्लोराइड
14- ऑक्सीकोडोन
15- ऑक्सीकोडोन हाइड्रोक्लोराइड
16- सोडियम ऑक्सीबेट
17- ट्रामाडोल
दवाओं को फ्लश क्यों करें
सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने इन दवाओं को फ्लश करने की पीछे वजह बताई है कि इन दवाओं को गलती से सेवन करना नुकसानदेह हो सकता है। साथ ही डस्टबिन में फेंकने से ये जानवरों, पर्यावरण आदि को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए ऐसी अनुपयोगी दवाओं को टॉयलेट में फ्लश करने की सलाह दी।दवाओं को फ्लश करने पर डॉक्टर की राय
डॉ. हिमांशु गुप्ता, फिजिशियन ने बताया, घर में एक्सपायरी दवा या अनयूज्ड मेडिसीन होती हैं। ये बहुत अधिक मात्रा में होती है। सोचिए, अगर करोड़ों भारतीय इन दवाओं को फ्लश करने लगे तो इसका क्या असर होगा। इस सलाह से गलत परिणाम मिल सकते हैं। इससे केमिकल हजार्ड की संभावना हो सकती है। अगर हम इनको फ्लश कर रहे हैं तो ये केमिकल्स कई बार तुरंग रिएक्ट कर सकते हैं। या फिर सीवरेज टैंक में मिलकर अगर रिएक्श करेंगे तो भी नुकसान हो सकता है। भले ही सुरक्षा को लेकर ये सलाह दी गई है लेकिन, ये तरीका सुरक्षित नहीं मालूम हो रहा है।मेडिसीन फ्लश करने पर पर्यावरण एक्सपर्ट की राय
पर्यावरण व माइक्रोप्लास्टिक पर लंबे समय से शोध कर रही सुनंद भोला कहती हैं, मेडिकल वेस्ट (एक्सपायरी दवा या अनयूज्ड मेडिसीन) को इस तरह फ्लश करना सुरक्षित नहीं है। एंटीबॉयोटिक्स या अन्य दवाईयों के केमिकल्स सीवरेज वॉटर के साथ मिलकर खतरनाक स्थिति को जन्म दे सकते हैं। वो इसके खतरनाक प्रभावों के बारे में बताई हैं-- जीवों के लिए खतरा
- पेड़ पौधों के लिए भी खतरनाक
- पानी में केमिकल पॉल्यूशन
- मिट्टी के लिए नुकसानदेह