scriptहॉलीवुड हिल्स में जंगल की आग बेकाबू, कई सेलेब्स का घर आग में खाक | Patrika News
हॉलीवुड

हॉलीवुड हिल्स में जंगल की आग बेकाबू, कई सेलेब्स का घर आग में खाक

California Fire News: पेरिस हिल्टन, बिली क्रिस्टल और एडम ब्रॉडी उन जैसे कई मशहूर हस्तियों ने लॉस एंजिल्स क्षेत्र में लगी घातक जंगल की आग से अपने घर खो दिए हैं। वहीं हॉलीवुड एक्टर जेम्स वुड्स का रोते हुए वीडियो सामने आया है। 137,000 से अधिक लोग अब तक अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं। पांच लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं।

मुंबईJan 09, 2025 / 09:39 pm

Saurabh Mall

Los Angeles Fire

Los Angeles Fire

Fire In California: हॉलीवुड हिल्स में गुरुवार की सुबह आग बेकाबू हो गई। लॉस एंजिल्‍स के इतिहास की सबसे भयानक जंगल की आग पूरे शहर में फैल गई और अमेरिकी फिल्‍म इंडस्ट्री का मशहूर गढ़ भी इससे नहीं बच पाया। सूखी, तूफानी हवाओं ने आग बुझाने के काम में बाधा डाली और लपटें फैल गईं।
फिल्मी सितारों और मशहूर हस्तियों के घर भी आग से नहीं बच पाए। आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और शोबिज लैंडमार्क को अपनी चपेट में ले लिया।

मीडिया रिपोट्स् के मुताबिक पेरिस हिल्टन, बिली क्रिस्टल और एडम ब्रॉडी उन मशहूर हस्तियों में शामिल हैं जिन्होंने लॉस एंजिल्स क्षेत्र में लगी घातक जंगल की आग में अपने घर खो दिए हैं।

एक्टर जेम्स वुड्स का रोते हुए वीडियो आया सामने

निक्सन और कैसीनो जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाले अभिनेता जेम्स वुड्स, ने सीएनएन को रोते हुए पैसिफिक पैलिसेड्स प्रॉपर्टी की तबाही का हाल बताया। उन्होंने कहा, ‘एक दिन आप पूल में तैर रहे होते हैं और अगले दिन सब कुछ खत्म हो जाता है।’

पेरिस हिल्टन बोलीं- किसी को न देखना पड़े ये सब

वहीं पेरिस हिल्टन ने कहा कि उन्होंने मालिबू में अपना घर खो दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “अपने परिवार के साथ बैठकर, समाचार देखते हुए, लाइव टीवी पर मालिबू में अपने घर को जलते हुए देखना कुछ ऐसा है जो किसी को भी कभी नहीं देखना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “यह वह घर है जिससे हमारी बहुत सारी अनमोल यादें जुड़ी हैं… मेरी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ इस आग से प्रभावित हर परिवार के साथ हैं।”
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लॉस एंजिल्स में पांच जगह आग अभी भी भड़की हुई है।

आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल; 5 की मौत

137,000 से अधिक लोग अब तक अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं। कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं। इस क्षेत्र में सबसे बड़ी आग पैलिसेड्स में लगी है; उसके बाद ईटन की हालत भी बेहद खराब है। सनसेट, हर्स्ट और लिडिया की आग अभी भी सक्रिय हैं। लगभग 2,000 इमारतें-घर नष्ट हो चुकी हैं और यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
Los-Angeles
तेज हवाओं और शुष्क परिस्थितियों के कारण आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक फायर चीफ ने बताया कि आग पर काबू पाने की ‘शून्य संभावना’ है।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / हॉलीवुड हिल्स में जंगल की आग बेकाबू, कई सेलेब्स का घर आग में खाक

ट्रेंडिंग वीडियो