Lee Joo Sil Death: कैंसर ने ली ‘स्क्विड गेम 2’ एक्ट्रेस की जान, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम
Lee Joo Sil Death: कैंसर ने एक और एक्ट्रेस की जान ले ली है। फेमस वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम 2’ की एक्ट्रेस ली जू सिल का निधन हो गया। परिवार और फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम।
Lee Joo Sil Death: कैंसर ने एक और एक्ट्रेस की जान ले ली है। इस जानलेवा बीमारी के चलते फेमस वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम 2’ की एक्ट्रेस ली जू सिल का निधन हो गया। उन्होंने इस सीरीज में वाई हा जून के ह्वांग जून हो की मां पार्क माल सून की भूमिका निभाई थी।
Lee Joo Sil Death दिग्गज एक्ट्रेस ली जू सिल 80 साल की थीं। उन्हें पेट का कैंसर था। वो बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही उम्दा वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी थीं। एक्ट्रेस को स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर भी था। मगर वो इससे पूरी तरह ठीक हो गई थीं, लेकिन पेट के कैंसर ने फिर उन्हें जकड़ लिया।
कब होगा ली जू सिल का अंतिम संस्कार
तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कैथोलिक विश्वविद्यालय के उइजोंग बू सेंट मैरी अस्पताल में इमरजेंसी में एडमिट कराया गया था, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। सियोल के सेवरेंस अस्पताल में उनकी शोक सभा आयोजित की जाएगी और 5 फरवरी को ली जू सिल का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि 3 महीने पहले ही उन्हें पेट के कैंसर का पता चला था। इसका इलाज भी जारी था। उनके यूं चले जाने से फैंस और फैमिली सभी दुखी हैं। लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Aktris #LeeJooSil meninggal dunia di usia 80 tahun setelah berjuang melawan Kanker Perut
Sekitar tiga bulan lalu, kesehatan aktris #LeeJooSil memburuk dan didiagnosis menderita kanker perut. Pada tahun 1993, ia didiagnosis menderita kanker payudara stadium 3 dan diberitahu oleh… pic.twitter.com/tAE40PcHYx
हाल ही में ली जू सिल को नेटफ्लिक्स की फेमस वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम 2’ में देखा गया। उन्होंने नोटबुक फ्रॉम माई मदर, क्लाउन ऑफ ए सेल्समैन, द अनइन्वाइटेड होमेज, कमिटमेंट, द सिटी ऑफ वायलेंस जैसी कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया था।