कुंभ राशिफल 2025 (Kumbh Varshik Rashifal 2025)
ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास के अनुसार वार्षिक कुंभ राशिफल संकेत दे रहा है कि साल 2025 में कुंभ राशि वालों को कभी अच्छे तो कभी कमजोर परिणाम मिल सकते हैं। एक ओर जहां मार्च के बाद शनि का प्रभाव प्रथम भाव से दूर हो रहा है जो आपमें नई स्फूर्ति, नई ऊर्जा भरेगा। आप रूके हुए कामों को गति देने में सफल होंगे। यात्राओं के माध्यम से भी लाभ मिलेगा।वहीं मई के बाद राहु का धनु राशि के प्रथम भाव में गोचर परेशानियां फिर से दे सकता है। हालांकि परेशानियों का स्वरूप छोटा ही रहेगा, हालांकि पूरी तरह से दूर नहीं हो पाएंगे। इसलिए अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए अपनी वास्तविक ऊर्जा के अनुरूप कार्य व्यवहार करना समझदारी का काम होगा।
इस वर्ष माता के स्वास्थ्य पर ध्यान देना बहुत जरूरी रहेगा। हालांकि इन सारे हालातों के बावजूद मई मध्य के बाद बृहस्पति गोचर आपका अच्छा समय लाएगा। यह विभिन्न मामलों में आपको अच्छी सफलता दिला सकती है। यदि आप विद्यार्थी हैं तो मई मध्य के बाद आपको काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।
प्रेम संबंध के लिए भी गुरु का गोचर कुंभ राशि वालों को अनुकूल परिणाम देगा। सगाई, विवाह और वैवाहिक जीवन के लिए भी बृहस्पति राशि परिवर्तन खुशियां लाएगा, हालांकि केतु के कारण छोटी मोटी परेशानी आ सकती है। जबकि बृहस्पति इन परेशानियों को दूर करने की कोशिश करेगा।
करियर और नौकरी कुंभ राशि (Kumbh Varshik Rashifal Career 2025)
इसी तरह कार्य व्यवसाय नौकरी इत्यादि में भी छोटी-मोटी परेशानियों के बाद साल 2025 में सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहेगा। इस समय कुंभ राशि वाले अपने पुरुषार्थ और अच्छी योजनाओं के कारण परेशानियों को दूर कर सफलता पाएंगे।विदेशी कंपनी में काम कर रहे लोगों के लिए साल 2025 अच्छा रहेगा। इस समय कुंभ राशि वाले करियर में उन्नति करेंगे, इनकम बढ़ेगी। इस साल आपको अच्छा बोनस मिल सकता है। आपको एक से ज्यादा माध्यम से धन कमाने को मिलेगा। मार्च को शनि कुंभ राशि वालों के द्वितीय भाव से गोचर करेंगे। आपको एक बार फिर अच्छी मात्रा में धन कमाने को मिलेगा।