scriptMasik Rashifal May 2025: सिंह राशि वालों को मिल सकता है अप्रत्याशित धन, इन 2 राशियों की चमकेगी किस्मत | Masik Rashifal May 2025 Leo Virgo Libra Scorpio Monthly Horoscope people may get unexpected money 2 zodiac signs luck will shine | Patrika News
राशिफल

Masik Rashifal May 2025: सिंह राशि वालों को मिल सकता है अप्रत्याशित धन, इन 2 राशियों की चमकेगी किस्मत

Masik Rashifal May 2025: मई 2025 में सिंह राशि वालों को अप्रत्याशित धन लाभ हो सकता है। जबकि 2 राशियों को भाग्य का साथ मिल सकता है। मई 2025 मासिक राशिफल में जानिए अपना भविष्य (Monthly Horoscope)

भारतApr 26, 2025 / 09:53 pm

Pravin Pandey

Masik Rashifal May 2025

Masik Rashifal May 2025: मासिक राशिफल मई 2025

Monthly Horoscope: मई में सिंह, कन्या, तुला और वृश्चिक राशि वालों की आमदनी कैसी रहेगी, आर्थिक जीवन और स्वास्थ्य जीवन कैसा रहेगा। जानने के लिए पढ़ें मई मासिक राशिफल (Masik Rashifal May 2025)


सिंह मासिक राशिफल (Leo Masik Rashifal May 2025)

करियर और आर्थिक जीवनः सिंह मासिक राशिफल मई 2025 के अनुसार सिंह राशि के लोगों के लिए मई का महीना शुभता और सौभाग्य लिए हुए है, लेकिन इसे पाने के लिए आपको कर्म करना पड़ेगा। इस माह आप जितने मनोयोग के साथ किसी भी कार्य को करेंगे, आपको उसमें उतनी ही सफलता मिलेगी।

माह की शुरुआत में बेरोजगार लोगों को रोजगार की प्राप्ति तो वहीं पहले से नौकरीपेशा लोगों के कामकाज में बदलाव की संभावना बनेगी। इस दौरान आप अपने करियर-कारोबार में कुछ बड़े प्रयोग करने का रिस्क उठा सकते हैं। ऐसा करने से पहले आपको अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना उचित रहेगा। इसके साथ आपको अपने भीतर अहंकार का भाव लाने से बचते हुए वाणी एवं व्यवहार में विनम्रता बनाए रखनी होगी।

माह के मध्य में आपको कार्यक्षेत्र में कार्य विशेष के लिए सम्मानित किया जा सकता है। इस दौरान आपके सीनियर और जूनियर दोनों आपके काम की तारीफ करते नहीं थकेंगे। सिंह राशि के जो जातक लेखन, शोध आदि कार्य से जुड़े हुए हैं, उन्हें मई महीने के उत्तरार्ध में विशेष लाभ मिलेगा। यह समय राजनीति और समाज सेवा से जुड़े लोगों के लिए शुभ रहेगा, उन्हें उच्च पद मिल सकता है। माह के आखिर में किसी योजना में अटका हुआ धन भी अप्रत्याशित रूप से मिल सकता है।


मासिक सिंह राशिफल फैमिली लाइफः रिश्ते-नाते की दृष्टि से मई सिंह राशि के लोगों के लिए शानदार रहने वाला है। यदि किसी बात को लेकर आपकी अपने लव पार्टनर के साथ अनबन चल रही थी तो इस माह किसी इष्टमित्र की मदद से वह दूर हो जाएगी।

आपका अपने पार्टनर का पूरा प्यार बरसेगा और आपके संबंध प्रगाढ़ होंगे। यदि आप अभी तक सिंगल हैं तो आपकी किसी पसंदीदा व्यक्ति के साथ मित्रता हो सकती है। घर-परिवार में एकता एवं सामंजस्य बना रहेगा। आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
सिंह मासिक स्वास्थ्य राशिफलः यह समय आपकी सेहत के लिए थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। इस दौरान आपको अपनी जीवनशैली और खानपान का विशेष ख्याल रखने की जरूरत रहेगी।

ये भी पढ़ेंः
Saptahik Rashifal 27 April To 3 May: इस हफ्ते कुंभ राशि वाले रहेंगे सौभाग्यशाली, जानें बाकी लोगों का भी हाल

कन्या मासिक राशिफल (Virgo Masik Rashifal May 2025)

करियर और आर्थिक जीवनः कन्या मासिक राशिफल मई 2025 के अनुसार मई में कोई भी कदम आगे बढ़ाने से पहले दस बार जरूर सोच लेना चाहिए। इस माह आवेश अथवा जल्दबाजी में लिया गया निर्णय आपके लिए बड़े नुकसान का कारण बन सकता है तो वहीं समझदारी भरा फैसला आपकी करियर-कारोबार को चार चांद लगाने में मददगार साबित होगा।

व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान धीमी गति से ही सही लेकिन लाभ की प्राप्ति होगी। बाजार में अपनी साख को बनाए रखने के लिए आपको माह के मध्य में अचानक से अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ सकता है, जिसका फायदा आपको भविष्य में मिल सकता है।

यह समय विदेश से जुड़े काम करने वालों के लिए विशेष फायदेमंद रहने वाला है। उन्हें कारोबार में मनचाहा लाभ मिलेगा। आपके सुख-संसाधनों में वृद्धि होगी। भूमि-भवन, वाहन सुख की प्राप्ति संभव है।

कन्या राशि मई राशिफल फैमिली लाइफः कन्या राशि के लोग मई की शुरुआत में घर-गृहस्थी के कुछ बड़े मसले सुलझाने में व्यस्त रह सकते हैं। इस सिलसिले में आपको लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा भी करनी पड़ सकती है।
माह की शुरुआत में आपका मन धर्म-अध्यात्म में ज्यादा लगेगा। इस दौरान आप अचानक से किसी तीर्थ स्थान की यात्रा पर निकल सकते हैं। आपको धार्मिक कार्यों में सहभागिता के अवसर प्राप्त होंगे।


माह के आखिर में आपको घर-परिवार के सदस्यों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। आपको कुटुंब में बड़ों और छोटों का सहयोग और समर्थन मिलेगा। इस दौरान घर-परिवार की किसी बड़ी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के बाद आप फील गुड महसूस करेंगे।

मासिक स्वास्थ्य राशिफलः पाचन तंत्र से संबंधित छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि इग्नोर कर दें तो इस माह आपकी सेहत सामान्य रहेगी। तुलसी जी की सेवा करें।

ये भी पढ़ेंः

Weekly Horoscope 27 April To 3 May: नए सप्ताह में 4 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ और सफलता, जानें किसे हो सकती है टेंशन

तुला मासिक राशिफल (Libra Masik Rashifal May 2025)

करियर और आर्थिक जीवनः तुला मासिक राशिफल मई 2025 के अनुसार नया महीना आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। इस माह तुला राशि वालों को पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना होगा।

महीने की शुरुआत में आपको करियर-कारोबार आदि को लेकर चुनौती बनी रह सकती है। इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपके गुप्त शत्रु सक्रिय रह सकते हैं। तुला राशि के जातकों को मई महीने के पहले भाग में अपने शुभचिंतकों का भी सहयोग और समर्थन कम मिल पाएगा। इसके चलते उनके भीतर निराशा का भाव बना रहेगा।

माह के मध्य तक एक बार फिर परिस्थिति बदलेगी और गेंद आपके पाले में आ जाएगी। इस दौरान आप अपनी हिम्मत और मेहनत के बल पर जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर परिणाम देते हुए आगे बढ़ेंगे। आप पाएंगे कि जिन मामलों को लेकर आपकी आलोचना हो रही थी अब उसी में सफल परिणाम आने पर लोग आपकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

माह के मध्य में करियर-कारोबार के सिलसिले में आपको अपने जन्मस्थान से दूर यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद और नए संपर्कों को बढ़ाने वाली साबित होगी। यह समय कारोबार की दृष्टि से अनकूल रहने वाला है। आपको व्यवसाय में मनचाहा लाभ होगा। आपकी दैनिक आय में बढ़ोतरी होगी। व्यवसाय के विस्तार की योजनाएं फलीभूत होंगी। माह के आखिर में आपको सट्टा, लाटरी आदि से धन कमाने के अवसर प्राप्त होंगे।
तुला मासिक राशिफल फैमिली लाइफः इस दौरान घरेलू महिलाओं का अधिकांश समय पूजा-पाठ में व्यतीत होगा। अचानक से किसी तीर्थ स्थान पर जाने के योग बनेंगे। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह माह सामान्य रहने वाला है।
घर के भीतर परिजनों के साथ संबंध मधुर बने रहेंगे। आपके उपर माता-पिता की विशेष कृपा बरसेगी। प्रेम संबंध सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं। लव पार्टनर से कोई ऐसा वादा न करें जिसे भविष्य में आपको पूरा करना संभव न हो।

तुला स्वास्थ्य राशिफलः माह के उत्तरार्ध में जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा। हालांकि आपको खुद की सेहत का भी खूब ध्यान रखने की आवश्यकता बनी रहेगी। दुर्गा स्त्रोत का पाठ करें।

मासिक वृश्चिक राशिफल (Scorpio Masik Rashifal May 2025)

करियर और आर्थिक जीवनः मासिक वृश्चिक राशिफल मई 2025 के अनुसार मई महीने में बड़े बदलाव के लिए तैयार रहना होगा। इस माह आपको जीवन में नई रणनीति और बदलाव को अपनाते हुए आगे बढ़ना होगा। खास बात यह कि ये दोनों ही चीजें आपके लिए सकारात्मक और शुभ साबित होंगी।

माह की शुरुआत में इष्टमित्र और शुभचिंतक आपके करियर और कारोबार को आगे बढ़ाने में काफी मददगार साबित होंगे। इस दौरान आपका जुड़ाव किसी प्रभावशाली व्यक्ति के साथ हो सकता है। आप नए कारोबार में भी हाथ आजमा सकते हैं। कुल मिलाकर मई महीने की शुरुआत व्यवसाय की दृष्टि से फलदायी रहने वाली है।

यदि आपका भूमि-भवन से संबंधित कोई विवाद चल रहा है तो माह के दूसरे हफ्ते तक इसका बातचीत अथवा कोर्ट के निर्णय से समाधान निकल सकता है। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रही अड़चनें दूर होंगी। आपको भूमि-भवन के क्रय-विक्रय से विशेष लाभ की प्राप्ति संभव है।

नौकरीपेशा लोगों के लिए मई महीने के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध जयादा फलदायी रहने वाला है। इस दौरान आप अपने विरोधियों पर विजय पाते हुए कार्यस्थल पर अपना बेस्ट देने में कामयाब होंगे। हालांकि आपको दूसरों पर निर्भर होने या फिर आंख मूंद कर भरोसा करने से बचना चाहिए।

इस दौरान आपका फोकस अपनी अतिरिक्त आय को बढ़ाने पर रहेगा। आप अपने आर्थिक लाभ के लिए शार्टकट अपनाने से भी नहीं चूकेंगे।


वृश्चिक मासिक राशिफल फैमिली लाइफः समाजसेवा और राजनीति से जुड़े लोगों के लिए भी माह के उत्तरार्ध का समय गोल्डन साबित होगा। इस दौरान आपकी समाज में लोकप्रियता और प्रभाव में वृद्धि होगी। आपको घर और बाहर दोनों जगह लोगों से भरपूर सहयोग और समर्थन मिलेगा।

रिश्ते-नाते की दृष्टि से आपको इस माह अपने अहंकार और क्रोध पर काबू रखने की बहुत जरूरत रहेगी। यदि आप अत्यधिक बोलने की बजाय लोगों को सुनने पर विश्वास करते हैं तो आप तमाम तरह के विवादों से बच जाएंगे।

माह के मध्य में माता-पिता से किसी बात को लेकर नाराजगी होने की आशंका रहेगी। लव लाइफ और वैवाहिक जीवन को बढ़िया बनाए रखने के लिए आपको अपने पार्टनर की भावनाओं की कद्र करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें ।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Masik Rashifal May 2025: सिंह राशि वालों को मिल सकता है अप्रत्याशित धन, इन 2 राशियों की चमकेगी किस्मत

ट्रेंडिंग वीडियो