scriptTarot Rashifal 04 May 2025 : आज मेष राशि वाले करेंगे नई शुरुआत, वृषभ को मिलेगी तरक्की, टैरो से जानें अपना भविष्य | Tarot Rashifal 04 May 2025 New Beginnings for Aries Progress for Taurus Tarot Reveals Your Day Ahead tarot card prediction in hindi | Patrika News
राशिफल

Tarot Rashifal 04 May 2025 : आज मेष राशि वाले करेंगे नई शुरुआत, वृषभ को मिलेगी तरक्की, टैरो से जानें अपना भविष्य

Tarot Rashifal 04 May 2025 : टैरो कार्ड्स के अनुसार, आज मेष, वृषभ, कन्या, तुला और वृश्चिक सहित विभिन्न राशियों के लिए दिन नई ऊर्जा, अवसरों और कुछ चुनौतियों भरा रह सकता है। टैरो रीडर नीतिका शर्मा से जानिए मेष से लेकर मीन तक आपका आज का टैरो राशिफल।

जयपुरMay 04, 2025 / 05:50 am

Manoj Kumar

Tarot Rashifal 04 May 2025

Tarot Rashifal 04 May 2025

Tarot Rashifal 04 May 2025 : टैरो कार्ड्स के अनुसार, आज का दिन कुछ राशियों के लिए नई ऊर्जा, अवसरों और चुनौतियों का मिश्रण लेकर आया है। मेष राशि के जातकों के भीतर आज नई इच्छाएं और उमंगें जन्म लेंगी, जो उन्हें कुछ नया करने की पहल के लिए प्रेरित करेंगी। यह दिन पुराने संबंधों को संवारने और नए निवेश की नींव रखने के लिए भी शुभ है। वहीं, वृषभ राशि के लोगों को नकारात्मकता को छोड़कर सकारात्मकता अपनाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि नौकरीपेशा लोगों के लिए पदोन्नति या मनचाहे ट्रांसफर के योग बन रहे हैं।
दूसरी ओर, कन्या राशि वालों के लिए आज वाणी पर संयम और स्वभाव में नम्रता बनाए रखना महत्वपूर्ण होगा, विशेषकर कार्यस्थल पर; हालांकि, विद्यार्थियों को सफलता के अवसर प्राप्त होंगे। तुला राशि के व्यवसायियों को कुछ अप्रत्याशित परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है, पर मेहनत जारी रखने और हनुमान जी की आराधना से कार्य बनेंगे। वृश्चिक राशि के जातकों के करियर में आज मध्यम गति से प्रगति होगी और प्रेम संबंधों में सुधार के आसार हैं। कार्ड रीडर नीतिका शर्मा से जानिए मेष से लेकर मीन तक का टैरो राशिफल।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Kumbh Rashifal 4 May 2025 : सूर्य देव की कृपा से कुंभ वालों को मिलेगा रुका हुआ धन, दिमाग दौड़ाना होगा फायदेमंद

मेष टैरो राशिफल (Aaj ka Mesh Tarot Rashifal)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, आज मेष राशि वालों के भीतर नई इच्छाएं और उमंगें जन्म लेंगी। आप कुछ अलग और नया करने की सोच सकते हैं, और उसमें पहल भी करेंगे। साथ ही, आज का दिन पुराने संबंधों को फिर से जीवंत करने और किसी नए निवेश की शुरुआत करने के लिए भी अनुकूल है।

वृषभ टैरो राशिफल (Aaj ka Vrishabh Tarot Rashifal)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, वृषभ राशि के जातकों के लिए समय है नकारात्मक सोच को पीछे छोड़कर सकारात्मक दिशा में कदम बढ़ाने का। खासकर नौकरी करने वालों के लिए पदोन्नति या मनचाहे ट्रांसफर की संभावनाएं बन रही हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अनावश्यक भागदौड़ से बचें और धैर्यपूर्वक आगे बढ़ें।

मिथुन टैरो राशिफल (Aaj ka Mithun Tarot Rashifal)

टैरो कार्ड्स के मुताबिक, मिथुन राशि के जातकों का आज का दिन आध्यात्मिकता और पारंपरिक गतिविधियों में डूबा रहेगा। साथ ही किसी सामाजिक आयोजन या खास जगह पर जाने का अवसर मिलेगा, जो आपको आनंद और संतोष का अनुभव कराएगा। ऐसे मौके को हाथ से न जाने दें, जरूर भाग लें।

कर्क टैरो राशिफल (Aaj ka Kark Tarot Rashifal)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कर्क राशि के जातकों को सामाजिक होने की जरूरत है। तभी समाज में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। आज आप पर व्यावसायिक और पारिवारिक दोनों जगह के काम को बोझ आ सकता है। इसलिए कोशिश करें की आप दोनों में संतुलन बनाकर रख सकें।
यह भी पढ़ें : Weekly Horoscope 4 to 10 May 2025 : टैरो कार्ड्स की मानें तो इस हफ्ते इन 4 राशियों के लिए खुलेंगे तरक्की के द्वार

सिंह टैरो राशिफल (Singh Tarot Horoscope)

टैरो कार्ड्स के अनुसार, सिंह राशि के जातकों को आज अपने काम पर अधिक फोकस रखने की जरूरत है। आज कार्यक्षेत्र में फालतू की बातों में न उलझें। अधिक लोगों से बातचीत न करें। साथ ही आज घर पर भी परिजनों की छोटी-छोटी बातों का बुरा न मानें।

कन्या टैरो राशिफल (Kanya Tarot Horoscope)

टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, कन्या राशि के जातकों को कोशिश करनी है कि आप अपने स्वभाव में नम्रता रखें और कोशिश करें की आज आप कार्यस्थल पर अपनी वाणी पर थोड़ा काबू रखें। इस राशि के विद्यार्थियों को आज सफलता के अवसर मिलेंगे।

तुला टैरो राशिफल (Tula Tarot Horoscope)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि तुला राशि के जातकों को व्यवसाय में कुछ अप्रत्याशित समय का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन, आपको मेहनत में कम करने की जरूरत नहीं है। हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से बिगड़ते काम बनेगे।

वृश्चिक टैरो राशिफल (Vrishchik Tarot Horoscope)

टैरो कार्ड्स गणना बता रही है कि वृश्चिक राशि वालों के करियर में आज मध्यम प्रगति देखने को मिलेगी। साथ ही प्रेम संबंधों में उन्नति के आसार है। कोशिश करें की आप वाहन का प्रयोग थोड़ा संभलकर करें।
यह भी पढ़ें : Weekly Horoscope 4 to 10 May 2025 : तुला से मीन साप्ताहिक टैरो भविष्यफल, व्यापार, प्यार और करियर में क्या कहते हैं कार्ड्स

धनु टैरो राशिफल (Dhanu Tarot Horoscope)

टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि धनु राशि के लोगों को कोई भी बड़ा फैसला लेने से बचकर रहने की जरूरत है। आपने पिछले समय में जो महत्वपूर्ण फैसला लिया हैं, उसके परिणाम के लिए आपको कुछ और समय इंतजार करना पड़ेगा।

मकर टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Makar)

टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि मकर राशि के लोगों की आज किसी पुराने मित्र से मुलाकात संभव है। विपरीत लिंगी से उन्चित दूरी बनाये रखे अन्यथा किसी मुसीबत में पड़ सकते है। आपको सलाह है कि आज अपने आसपास विपरीत लिंग के लोगों से दूरी बनाकर रखें वरना आप किसी मुसीबत में फंस सकते हैं।

कुंभ टैरो राशिफल (Aaj ka Kumbh Tarot Rashifal)

टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि कुंभ राशि के लोगों को कार्यस्थल पर किसी से उलझने की जरूरत नहीं है। वरना आपको बिना मतलब का तनाव मिल सकता है। कोशिश करें कि आज किसी से भी अनावश्यक वार्तालाप न करें। आज घर परिवार में हंसी खुशी का माहौल रहेगा।
Kumbh Rashifal : कुंभ मासिक राशिफल मई 2025

मीन टैरो राशिफल (Aaj ka Meen Tarot Rashifal)

टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि मीन राशि के जातकों को आज कोशिश करनी है की वह अपना धैर्य बनाकर रखें और गुस्सा करने से बचें। आज आपका गुस्सा आपको काफी नुकसान पहुंचा सकता है। साथ ही आज कोशिश करें की किसी को भी उत्तर देते समय विशेष सावधानी बरतें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Tarot Rashifal 04 May 2025 : आज मेष राशि वाले करेंगे नई शुरुआत, वृषभ को मिलेगी तरक्की, टैरो से जानें अपना भविष्य

ट्रेंडिंग वीडियो