scriptTarot Rashifal 3 April 2025 : मेष, वृषभ, सिंह और धनु राशियों को मिलेगा बड़ा अवसर, इन 5 राशि वालों को बरतनी होगी सावधानी | Tarot Rashifal 3 April 2025 Get Big Opportunities New Business wealth gain Success for mesh Taurus singh dhanu rashi 5 Signs Must Stay Alert tarot card predictions | Patrika News
राशिफल

Tarot Rashifal 3 April 2025 : मेष, वृषभ, सिंह और धनु राशियों को मिलेगा बड़ा अवसर, इन 5 राशि वालों को बरतनी होगी सावधानी

Today Rashifal 3 April 2025 : गुरुवार 3 अप्रैल के टैरो कार्ड राशिफल में मेष, वृषभ, सिंह और धनु को बड़ा मौका मिल सकता है। व्यापार से संबंधित चर्चा निर्णय तक पहुंच सकती है। व्यापार में महिलाओं के लिए अधिक लाभ के संकेत मिल रहे हैं। नेचुरल प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए बड़ी सफलता के योग हैं। धनु राशि वालों की किसी नए व्यक्ति से हुई मुलाकात संभव है। टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा से जानिए 3 अप्रैल का टैरो राशिफल। (Tarot Card Rashifal)

जयपुरApr 02, 2025 / 02:32 pm

Manoj Kumar

Tarot Rashifal 3 April 2025 Get Big Opportunities New Business for mesh Taurus singh dhanu rashi 5 Signs Must Stay Alert tarot card predictions

Tarot Rashifal 3 April 2025 Get Big Opportunities New Business for mesh Taurus singh dhanu rashi 5 Signs Must Stay Alert tarot card predictions

Tarot Rashifal 3 April 2025 : टैरो कार्ड्स की गणना आज के दिन को लेकर खास संकेत दे रही है। कुछ राशियों के लिए यह दिन नए अवसर और सफलता लेकर आएगा, जबकि कुछ को सतर्क रहने की जरूरत होगी। मेष राशि वालों को नए व्यापार को लेकर की गई बातचीत सफल हो सकती है। वृषभ राशि को व्यापार में अधिक लाभ के संकेत मिल रहे हैं। सिंह को नेचुरल प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए बड़ी सफलता के योग हैं। धनु राशि वालों को कार्यक्षेत्र में किसी नए व्यक्ति से हुई मुलाकात आपके लिए सुनहरे अवसर लेकर आ सकती है। जानिए टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा से मेष से लेकर कन्या राशि तक का टैरो राशिफल। (Aaj ka Rashifal)

संबंधित खबरें

मेष टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Mesh)

टैरो कार्ड्स संकेत दे रहे हैं कि नया व्यापार शुरू करने को लेकर की गई बातचीत एक महत्वपूर्ण निर्णय तक पहुंच सकती है। साझेदारों के बीच आपसी तालमेल और विश्वास मजबूत बना रहेगा। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, शुगर से जुड़ी कुछ परेशानियां उभर सकती हैं, जिनका ध्यान रखना आवश्यक होगा।

वृषभ टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Vrishabh)

टैरो कार्ड्स दर्शाते हैं कि व्यापार में सक्रिय महिलाओं के लिए लाभकारी अवसर दिखाई दे रहे हैं। प्रेम जीवन में सकारात्मक प्रगति होगी, जिससे रिश्तों में संतुलन बना रहेगा। सेहत से जुड़ी दिक्कतें धीरे-धीरे कम होने लगेंगी, जिससे मानसिक और शारीरिक सुकून मिलेगा।

मिथुन टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Mithun)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि एकांत में रहकर किया हुआ काम आप का टारगेट पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। पार्टनर्स में बेवजह गलतफहमियां बढ़ सकती है। अपचन और उल्टी जैसी समस्याएं बच्चों को तकलीफ दे सकती हैं।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Kumbh Rashifal 3 April 2025 : मेहनत का मिलेगा फल, मां कात्यायनी की कृपा से आकस्मिक आर्थिक लाभ के योग

कर्क टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Kark)

टैरो कार्ड्स संकेत देते हैं कि कार्यस्थल पर कोई सहकर्मी आपकी परेशानियों को बढ़ाने का प्रयास कर सकता है। प्रेम जीवन में आज उत्साह की कमी महसूस हो सकती है। सेहत के लिहाज से, कफ और सर्दी की समस्या बढ़ने की संभावना है, इसलिए सावधानी बरतें।

सिंह टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Singh)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि नेचुरल प्रोडक्ट से जुड़े लोगों को काम से संबंधित बड़ा आर्डर प्राप्त हो सकता है। रिलेशनशिप पर आपका वर्चस्व बना रहेगा। धूल की एलर्जी की वजह से तकलीफ हो सकती है।

कन्या टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Kanya)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि काम से संबंधित टारगेट अपेक्षा से जल्दी ही पूरा होगा। रिलेशनशिप में स्थिरता नजर आएगी। सिर दर्द की तकलीफ दिन की शुरुआत में हो सकती है।

तुला टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Tula)

टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, मनचाही नौकरी प्राप्त होना आपके लिए मानसिक तनाव का कारण बन सकता है। पार्टनर के साथ बात करते वक्त आपके द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों के बारे में जागरूकता दिखाएं। शरीर में बढ़ता हुआ वात तकलीफ का कारण बन रहा है।

तुला राशि : Weekly Horoscope 30 March to 05 April 2025


वृश्चिक टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Vrishchik)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि बॉस की आप पर नाराजगी बनी रह सकती है। आप और आपके पार्टनर मिलकर किसी बड़ी समस्या का समाधान ढूंढने की कोशिश करते रहेंगे। पेट में बढ़ रही गैस सेहत से संबंधित बड़ी समस्या खड़ी कर सकती है।

धनु टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Dhanu)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि काम से संबंधित नए व्यक्ति के साथ हुई मुलाकात आपके लिए नए अवसर प्राप्त करा देगी। आपसे उम्र में छोटे व्यक्ति आप में दिलचस्पी लेने लगेंगे। गलत खानपान की वजह से पेट से संबंधित समस्या तकलीफ दे सकती है।
यह भी पढ़ें : Vedic lifestyle and science : ब्रह्म मुहूर्त में जागने का लाभ, ऋषियों की सीख पर अब विज्ञान की मोहर

मकर टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Makar)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि काम से संबंधित बातों के लिए यात्रा का अवसर प्राप्त होगा। पार्टनर द्वारा आपको मानसिक आधार प्राप्त होगा। छाती और पेट के विकार तकलीफ दे सकते हैं।

कुंभ टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Kumbh)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि काम से संबंधित आपके द्वारा लिए गए निर्णय को परिवार द्वारा सहयोग प्राप्त नहीं होगा। रिलेशनशिप को ठीक करने के लिए आपसी संवाद पर काम करने की आवश्यकता होगी। पेट की जलन तकलीफ दे सकती है।

मीन टैरो राशिफल (Tarot Rashifal Meen)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े लोग काम से संबंधित दस्तावेज ठीक से पढ़कर ही काम को आगे बढ़ाएं। पार्टनर द्वारा बोली गई बातों का गलत मतलब आपके द्वारा निकाले जाने की वजह से समस्याएं पैदा होंगी। कफ और बुखार जैसी तकलीफ हो सकती है।

जानिए कुंभ राशि का अप्रेल का मासिक राशिफल

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Tarot Rashifal 3 April 2025 : मेष, वृषभ, सिंह और धनु राशियों को मिलेगा बड़ा अवसर, इन 5 राशि वालों को बरतनी होगी सावधानी

ट्रेंडिंग वीडियो