साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल (Vrishchik Saptahik Rashifal)
करियर और आर्थिक जीवन (Scorpio Weekly Horoscope Career) साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 16 से 22 मार्च के अनुसार नया सप्ताह वृश्चिक राशि के लिए अत्यंत शुभ और लाभप्रद रहने वाला है। आपको इस सप्ताह आपको व्यवसाय में उम्मीद से अधिक लाभ होगा।बाजार में आई तेजी का आप लाभ उठाने में कामयाब होंगे। आपकी आय में वृद्धि से आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। पूर्व में किए गए निवेश का लाभ प्राप्त होगा। करियर-कारोबार की दिशा में किए जाने वाले प्रयास सफल होंगे। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों के लिए विशेष रूप से सप्ताह बहुत ही अच्छा है। नया वाहन खरीदने के लिए योग शुभ हैं। रियल एस्टेट क्षेत्र में बड़े लाभ के योग बन रहे हैं।
सप्ताह के पहले भाग में सुख-सुविधा से जुड़े साधनों पर आप बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। नौकरीपेशा लोग इस सप्ताह अपने टारगेट को समय से पूर्व ही पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे। कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। सीनियर और जूनियर दोनों से सहयोग प्राप्त होता रहेगा।
यदि आप उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत हैं तो इस सप्ताह इस राह में आ रही अड़चनें दूर हो जाएंगीं। शिक्षा के क्षेत्र में आपका प्रदर्शन पहले से कहीं ज्यादा बेहतर रहने वाला है।
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल लवलाइफ (Scorpio Horoscope Next Week Love Life): इस दौरान युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। लवलाइफ के अनुसार यह सप्ताह आपके लिए शुभ रहने वाला है। परिवार के किसी प्रिय व्यक्ति की सफलता से घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा।
वृश्चिक राशि स्वास्थ्य राशिफल (Scorpio Weekly Health): वृश्चिक राशि की महिलाओं को यूरिन इंफेक्शन जैसी समस्या हो सकती है। यदि ऐसी समस्या है तो जांच जरूर कराएं। शनिवार को कड़वी बातें न करें।