साप्ताहिक कुंभ राशिफल (Weekly Horoscope Aquarius)
करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक कुंभ राशिफल 6 से 12 अप्रैल के अनुसार कुंभ राशि के जातकों के लिए नया सप्ताह मिश्रित फलदायक रहने वाला है। इस सप्ताह कुंभ राशि के लोगों को किसी भी कार्य को करते समय खूब सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी। यदि आप व्यवसायी हैं तो अपने कागजी कार्य समय पर निबटाएं और धन का लेनदेन करते समय खूब सावधानी बरतें। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो अपने कार्य में लापरवाही न बरतें और उसे समय पर बेहतर तरीके से पूरा करने का प्रयास करें।
इस सप्ताह आवेश में आकर अपने उच्च अधिकारियों से उलझने की भूल बिल्कुल न करें बल्कि उनसे बेहतर संबंध बनाए रखने का प्रयास करें अन्यथा आपके रोजी-रोजगार पर संकट पैदा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सतर्क रहें। किसी की आलोचना अथवा बुराई न करें वर्ना लोग आपकी बात को आगे बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर सकते हैं।
कार्यक्षेत्र में योग्यता और अनुभव होने के बावजूद आपकी अनदेखी कर सीनियर द्वारा अहम जिम्मेदारी किसी व्यक्ति को दिए जाने पर आपको दुख होगा।
ये भी पढ़ेंः Today Horoscope 4 April: मेष, मिथुन समेत 7 राशियों को मिलेगी सफलता खुशी, शुक्रवार राशिफल में जानें किसे लाभ
साप्ताहिक कुंभ राशिफल फैमिली लाइफ (Weekly Horoscope Aquarius Family Life )
रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। प्रेम संबंध में उपजी समस्याएं आपकी चिंता का कारण बनी रहेंगी। इस सप्ताह अपनी वाणी और व्यवहार में संयम रखें वर्ना स्वजनों और प्रियजनों के साथ बात बनने की बजाय बिगड़ सकती है। स्वास्थ्य राशिफलः जीवनसाथी के साथ स्वयं की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा। इस सप्ताह दुर्गा सप्तशती का पाठ करें, लाभ होगा। भाग्यशाली अंकः 10, 11 भाग्यशाली रंगः आसमानी आराध्य देवः भगवान शिव (रौद्र रूप)