scriptWeekly Love Tarot Horoscope: मकर और मीन राशि पर इस सप्ताह बरसेगा प्यार, प्रेमी के साथ नए काम करने के आसार | Weekly Love Tarot Horoscope Capricorn aur Pisces showered love this week chances new things lover in hindi | Patrika News
राशिफल

Weekly Love Tarot Horoscope: मकर और मीन राशि पर इस सप्ताह बरसेगा प्यार, प्रेमी के साथ नए काम करने के आसार

Weekly Love Tarot Horoscope: टैरो लव राशिफल के अनुसार मकर और मीन राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह प्रेम-प्रसंग के मामले में बहुत अच्छा रहने वाला है। इसके साथ ही धनु और कुंभ राशि के लोगों को अपने प्यार को खुश रखने के लिए सयम देने की जरुरत है।

जयपुरJan 06, 2025 / 07:42 pm

Sachin Kumar

Weekly Love Tarot Horoscope
Weekly Love Tarot Horoscope: मीन और मकर राशि के लिए 6 से लेकर 11 जनवरी तक का समय प्यार से सराबोर रहने वाला है। टैरो रीडर दीप्ति शर्मा के अनुसार रोमांस के मामले में यह सप्ताह बेहतरीन साबित होगा। इसके साथ ही धनु और कुंभ राशि को अपने पार्टनर के सात सामंजस्य बनाने की जरुरत है। आइए यहां जानते हैं विस्तार से…

संबंधित खबरें

साप्ताहिक धनु लव राशिफ (weekly sagittarius love horoscope)

धनु राशि के लोगों में इस सप्ताह नीरसता देखने को मिलेगी। प्रेम संबंधों में भी उदासीनता देखने मिल रही है। इसके साथ ही आप में आत्मविश्व की कमी नजर आएगी। ऐसे में सूर्य भगवान को जल अर्पित करें। जिससे आपको ऊर्जा मिलेगी। हो सकता है कि आप काम व्यस्त हों, लेकिन समय निकाल कर अपने प्रेम संबंधों पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

साप्ताहिक मकर लव राशिफल (weekly capricorn love horoscope)

मकर राशि के लोगों के लिए प्यार के मामले में यह सप्ताह बेहतरीन गुजरने वाला है। इस समय आप अपने लव पार्टनर के साथ कोई जॉब की शुरुआत कर सकते हैं या कोई अन्य काम जो दोनों एक-साथ शुरु कर सकते हैं। दोनों के बीच में अगर कोई बात है तो उसे एक-दूसरे से साझा करें।

साप्ताहिक कुंभ लव राशिफल (weekly aquarius love horoscope)

इस सप्ताह कुंभ राशि के प्रेम संबंधों में खटास पैदा हो सकती है। इस समय आपको प्यार और काम दोनों को समान रखने की जरूरत है। अपने पार्टनर को खुश रखना ही आपकी पूंजी है। अपने साथी के साथ बिल्कुल भी संदेह न करें। आसमानी रंग आपके लिए शुभ है।

साप्ताहिक मीन लव राशिफल (weekly pisces love horoscope)

मीन राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह प्यार के मामले में बहुत खास रहने वाला है। हो सकता है इस दौरान आप अपने प्रेमी को याद करें या उनसे मुलाकात हो। जो लोग सिंगल हैं उनको विवाह के अवसर मिलने की संभावना है। इस दौरान अधिक धन खर्च से बचें। साथ ही धन के मामले में दोनों को मजबूत रहने की आवश्यकता है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Weekly Love Tarot Horoscope: मकर और मीन राशि पर इस सप्ताह बरसेगा प्यार, प्रेमी के साथ नए काम करने के आसार

ट्रेंडिंग वीडियो