scriptदिखी राजस्थानी संस्कृति की झलक: आंजणा पटेल समाज ने धूमधाम से मनाया रंगपंचमी महोत्सव, राजस्थानी गेर नृत्य रहा आकर्षण का केन्द्र | Patrika News
हुबली

दिखी राजस्थानी संस्कृति की झलक: आंजणा पटेल समाज ने धूमधाम से मनाया रंगपंचमी महोत्सव, राजस्थानी गेर नृत्य रहा आकर्षण का केन्द्र

आंजणा पटेल समाज हुब्बल्ली-धारवाड़ के तत्वावधान में रंगपंचमी महोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया। इस मौके पर राजस्थानी गेर नृत्य एवं महिलाओं द्वारा लूर खास आकर्षण का केन्द्र रहा। महोत्सव के तहत संस्कृति, संस्कार और परम्पराओं का त्रिवेणी संगम नजर आया।

हुबलीMar 19, 2025 / 07:15 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

हुब्बल्ली में राजस्थानी गेर नृत्य की प्रस्तुति देते आंजणा पटेल समाज के लोग।

हुब्बल्ली में राजस्थानी गेर नृत्य की प्रस्तुति देते आंजणा पटेल समाज के लोग।

आंगी गेर ने खींचा ध्यान
महोत्सव में कोटिलिंगनगर इलाके के पार्षद चेतन हिरेकेरुर, कांग्रेस जिला महासचिव प्रेमनाथ, सुभाषसिंह जमादार, पूर्व महापौर प्रकाश केरकटी, नंदकिशोर बाबाजी जोधपुर, पतंजलि योगपीठ के भंवरलाल आर्य एवं भाजपा के अभिषेक मेहता विशेष रूप से उपस्थित थे। आंजणा पटेल समाज हुब्बल्ली-धारवाड़ के अध्यक्ष चोपाराम काग, वगताराम तरक ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। इस बार आंगी गेर ने लोगों का अधिक ध्यान खींचा।
पांच गेरों की आकर्षक प्रस्तुति
महोत्सव में पांच गेरों की सहभागिता रही। इसमें मोटाराम मालवी गेर टीम, राजेश्वर युवा गेर टीम ,भीनमाल युवा गेर टीम, शांतिनाथ महाराज गेर टीम एवं मोटाराम मालवी आंगी गेर शामिल थी। इस महोत्सव में लगातार पांच बार महाप्रसादी के सहयोगी केवलराम ठां बागलोप ढाणा, धनाराम ठां बागलोप ढाणा एवं ओमाराम कोंदली कल्याणपुर का समाज की ओर से स्वागत किया गया। आसपास के शहरों गदग, बल्लारी, दावणगेरे, बेलगावी, लक्ष्मेश्वर, हावेरी, गोकाक, पुणे, मडगांव, विजयनगर समेत अन्य शहरों से समाज के बंधु शामिल हुए।
समाज के गणमान्य लोग रहे मौजूद
आंजणा पटेल समाज के महासचिव पीराराम मालवी मेली, उपाध्यक्ष मूलाराम सोलंकी जूंजाणी, कोषाध्यक्ष हरीराम ठां बागलोप ढाणा, उपसचिव छोगाराम काग किटनोद, गौशाला अध्यक्ष घेवरराम पोण खाखरलाई, उपाध्यक्ष परकाराम सोंलकी भोरड़ा, युवा अध्यक्ष पीराराम ठां बागलोप ढाणा, ूमूलाराम कोंदली थोब, किरणभाई पोण धवा, देवाराम मालवी दुर्गापुरा, केवलराम ठां अराबा, पदमाराम मालवी मेली, अणदाराम तरक आसोतरा, भीमाराम करड़ अराबा, रमेशभाई करड़ दातीवास, कानाराम मालवी मेली, केराराम करड़ रामा, दानाराम सोलंकी खाखरलाई, केसाराम हरजी, भगाराम, वींजाराम काग गोलियां, सोमाराम मालवी सिणली समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। समाज के प्रवक्ता तेजाराम मालवी सिणली ने मंच संचालन किया। सभी गेरियों का समाज की ओर से मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।

Hindi News / Hubli / दिखी राजस्थानी संस्कृति की झलक: आंजणा पटेल समाज ने धूमधाम से मनाया रंगपंचमी महोत्सव, राजस्थानी गेर नृत्य रहा आकर्षण का केन्द्र

ट्रेंडिंग वीडियो