scriptदस साल से मना रहे बाबा रामदेव जयंती महोत्सव, राजस्थान के कलाकार देते हैं भजनों की प्रस्तुति | Patrika News
हुबली

दस साल से मना रहे बाबा रामदेव जयंती महोत्सव, राजस्थान के कलाकार देते हैं भजनों की प्रस्तुति

अब होसपेट-बल्लारी मार्ग पर बना रहे भवन, इसी साल बनकर होगा तैयार

हर साल होलिका दहन, दीपावली स्नेह मिलन भी

बाबा रामदेव विष्णु समाज तोरणगल्लु (आर.एस.)

हुबलीJan 11, 2025 / 01:06 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

बाबा रामदेव विष्णु समाज तोरणगल्लु (आर.एस.) के पदाधिकारी एवं सदस्य।

बाबा रामदेव विष्णु समाज तोरणगल्लु (आर.एस.) के पदाधिकारी एवं सदस्य।

कर्नाटक के बल्लारी जिले के तोरणगल्लु में बाबा रामदेव विष्णु समाज तोरणगल्लु (आर.एस.) पिछले दस वर्ष से बाबा रामदेव जयंती महोत्सव धूमधाम से मना रहा है। महोत्सव के दिन आयोजित किए जाने वाले जागरण में राजस्थान के कलाकार भजनों की प्रस्तुति देते हैं। जागरण में तोरणगल्लु के साथ ही बल्लारी, होसपेट, एचबी हल्ली, संडूर, तारानगर, कुड़तनी, कंपली, कुरगोड़, गंगावती समेत आसपास के इलाकों से प्रवासी शामिल होते हैं। वहीं हर साल होलिका दहन भी किया जा रहा है।
अब होसपेट-बल्लारी राजमार्ग पर कुरेकुप्पा में 12 हजार स्क्वायर फीट भूखण्ड खरीदा गया है जिस पर भवन निर्माण कार्य शुरू किया गया है। आठ हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र में हॉल का निर्माण किया जा रहा है। इसमें मंच एवं दो कमरे भी बनाए जाएंगे। भवन निर्माण के इसी साल पूरा होने के आसार हैं। इसके बाद बाबा रामदेव जयंती महोत्सव पर जागरण का आयोजन इसी जगह किया जाएगा। पिछले वर्ष लालाभाई ग्रुप एंड पार्टी ने अपनी प्रस्तुति दी थी। हर साल जागरण के लिए गायक पार्टी का समूचा खर्च कटारिया मूवर्स तोरणगल्लु की ओर से वहन किया जाता है।
गौशालाओं के लिए सहयोग राशि
होली के पर्व पर प्रवासी आपस में एक-दूसरे पर रंग व अबीर-गुलाल डालकर पर्व मनाते हैं। दिपावली के अवसर पर एक-दूसरे के वहां जाकर दिपावली की शुभकामनाएं दी जाती हैं। समय-समय पर विभिन्न गौशालाओं के लिए सहयोग राशि भी दी जाती है। राजस्थान से आने वाले जनप्रतिनिधियों एवं अन्य प्रमुख व्यक्तियों का स्वागत-सत्कार भी किया जाता है।
प्रवासियों के 60 प्रतिष्ठान
तोरणगल्लु में राजस्थान के जोधपुर, बालोतरा, पाली, जालोर, सीकर समेत अन्य जिलों के प्रवासी निवास कर रहे हैं। तोरणगल्लु में प्रवासी समाज की करीब 60 दुकानें हैं। अधिकांश प्रवासी कपड़े, किराणे, मोबाइल एसेसरीज, जूते-चप्पल, हार्डवेयर, इलेक्ट्रिकल्स समेत अन्य व्यवसाय में है।
बाबा रामदेव विष्णु समाज की कार्यकारिणी
बाबा रामदेव विष्णु समाज तोरणगल्लु (आर.एस.) के अध्यक्ष वनाराम देवासी मुसालिया है। वे पिछले करीब 10 वर्ष से अध्यक्ष है। इसके साथ ही अन्य पदाधिकारियो में सुवालाल गुर्जर चौकड़ी उपाध्यक्ष, जगदीश पटेल चाली सचिव एवं घेवरचन्द भाटी मायलावास कोषाध्यक्ष के पद पर कार्यरत है। इसके साथ ही हरीराम गोदारा जोधियासी, पदमसिंह राजपूत भीनमाल, अर्जुनराम प्रजापत भीनमाल, सुमेरसिंह राजपुरोहित कोसाणा एवं रणछोडऱाम पटेल रानी देशीपुरा कार्यकारिणी सदस्य है।

Hindi News / Hubli / दस साल से मना रहे बाबा रामदेव जयंती महोत्सव, राजस्थान के कलाकार देते हैं भजनों की प्रस्तुति

ट्रेंडिंग वीडियो