scriptहोसपेट में राजेश्वर भगवान मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा 31 मई को, प्रमुख धर्माचार्यों एवं साधु-संतों के सान्निध्य में होगा महोत्सव | Patrika News
हुबली

होसपेट में राजेश्वर भगवान मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा 31 मई को, प्रमुख धर्माचार्यों एवं साधु-संतों के सान्निध्य में होगा महोत्सव

कर्नाटक के विजयनगर जिले के होसपेट में राजेश्वर भगवान मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय महोत्सव 29 मई से शुरू होगा। प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्णाहूति 31 मई को होगी। श्री आंजणा (पटेल) समाज सेवा ट्रस्ट होसपेट के तत्वावधान में तथा प्रमुख धर्माचार्यों एवं साधु-संतों के सान्निध्य में होगा। मंदिर के पास ही संत राजाराम आश्रम का निर्माण करवाया गया है।

हुबलीMay 14, 2025 / 12:10 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

होसपेट में बना राजेश्वर भगवान का मंदिर।

होसपेट में बना राजेश्वर भगवान का मंदिर।

महोत्सव के पहले दिन 29 मई को गणपति पूजन, मंडप प्रवेश,सभी यज्ञशाला देवों की पीठ स्थापना, अग्नि स्थापना, गृह शांति हवन समेत अन्य धार्मिक आयोजन होंगे। दूसरे दिन 30 मई को स्थापित देवपीठ पूजन, गुरुदेव पूजन एवं हवन, रात्रि प्रवचन, भजन संध्या समेत कई आयोजन रखे गए हैं। तीसरे दिन 31 मई को सुबह 11 बजे अभिजीत मुहूर्त में प्राण-प्रतिष्ठा होगी। इसी दिन महोत्सव की पूर्णाहूति के साथ ही संत-महंतों का आदर-सत्कार एवं भेंट पूजा होगी। संपूर्ण प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के मुख्य आचार्य पंडित मनोहर भीकालाल दवे शाी होंगे। राजेश्वर म्यूजिकल ग्रुप सांचौर के कलाकार भजन संध्या में प्रस्तुति देेंगे।
दयाराम महाराज समेत कई संत-महात्मा आएंगे
महोत्सव में शिकारपुरा पावन तीर्थ धाम के गादीपति दयाराम महाराज, राजेश्वर भगवान अन्नपूर्णा आंजणी माता धाम पीठ चेण्डा की पीठाधीश्वर साध्वी भगवती बाई, गोल मठ के आशा भारती महाराज, सिरे मंदिर के गंगानाथ महाराज, ब्रह्मधाम आसोतरा के तुलछाराम महाराज, लेटा मठ के रणछोड़ भारती महाराज, रेवाथान अखाड़ा सिरोही के लेहर भारती महाराज, गजीपुरा मठ के प्रेम भारती महाराज, खण्डप मठ के उमाकांत गिरि महाराज, गढ़ सिवाना के नृत्य गोपाल गुरु महाराज, परोडी प्याऊ के महंत नगाराम महाराज समेत अन्य संत-महात्माओं का सान्निध्य मिलेगा। समारोह में जगदगुरु शंकराचार्य विद्यानारायण भारती स्वामी हम्पी मठ, जगतगुरु कोट्टुर बसवलिंग महास्वामी कोट्टुर स्वामी मठ होसपेट, जगतगुरु सिद्धलिंग राजदेशी केन्द्र शिवाचार्य महास्वामी उज्जैनी मठ, अभिनव गांव सिद्धेश्वर महास्वामी गवीमठ कोप्पल, निर्मलनाथ महाराज कजरी मठ मेंगलूरु, शिवप्रकाश स्वामी हिरेमठ श्रीक्षेत्र कोट्टुर मठ, विद्यादास महाराज पीठाधीश हनुमान जन्मस्थली किष्किंधा, ब्रह्मानन्द महाराज आदिशक्ति दुर्गादेवी बाली किला आनेगुंदी, रामऋषि महाराज फलारी बाबा मधुबन एवं मंगलनाथ महाराज लोकी मठ का सान्निध्य भी समारोह में मिलेगा।
कई जनप्रतिनिधि होंगे शामिल
गुजरात विधानसभाध्यक्ष शंकरभाई चौधरी, केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, राजस्थान के संसदीय कार्य एवं विधि मंत्री जोगाराम पटेल, जालोर-सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी, अखिल भारतीय आंजणा समाज महासभा के अध्यक्ष जोगाराम आंजणा, सांचौर विधायक जीवाराम, पचपदरा विधायक अरूण चौधरी, पूर्व मंत्री उदयलाल आंजणा, पूर्व सांसद देवजी भाई पटेल, गुजरात के पूर्व मंत्री परबतभाई चौधरी, भीनमाल के पूर्व विधायक पूराराम चौधरी समेत कई जनप्रतिनिधि विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके साथ ही विजयनगर राजमाता आनेगुंदी चन्द्रकांता राया, विजयनगर विधायक एच.आर.गवियप्पा, बल्लारी सांसद ई.तुकाराम, कर्नाटक के पूर्व मंत्री बी.एस.आनन्दसिंह भी समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। विजयनगर कलक्टर एस.ए.दिवाकर, विजयनगर जिला पुलिस अधीक्षक हरिबाबू बी.एल., सहायक आयुक्त विवेकानन्द, होसपेट तहसीलदार श्रुति, होसपेट नगर परिषद आयुक्त मनोहर, होसपेट नगर सभा अध्यक्ष एन. रूपेश कुमार, होसपेट कुरुबरू समाज अध्यक्ष अय्यालीतिम्मापा, पूर्व हुडा चेयरमैन मालपनागुडी होसपेट सिद्धनगौड़ा, होसपेट के पार्षद वि.कनकामा भी समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे।
तैयारियों में लगे समाज के लोग
आंजणा (पटेल) समाज सेवा ट्रस्ट होसपेट के अध्यक्ष जोधाराम टौंटिया बुर्ड, उपाध्यक्ष विशनाराम सिलोणा आसोतरा, पूर्व उपाध्यक्ष देवाराम सोलंकी खाखरलाई, कोषाध्यक्ष वगताराम कौंदली बामसीन, उप कोषाध्यक्ष गणेशराम ठां सियाली, सचिव भीमाराम तरक चाली, उप सचिव राजाराम तरक नरसाणा के साथ ही सदस्य निम्बाराम ठां छियाली, वालाराम सोलंकी राखी, केवलराम काग रानीदेशीपुरा, लाखाराम ओड रूचियार, हीराराम सोलंकी ओडवाड़ा, अखाराम कौंदली कल्याणपुर, राजाराम तरक भलरों का बाड़ा, मदनराम आईडी करमावास, रताराम ओड नरसाणा, नानजीराम कातरोटिया किलोटिया, रूपाराम आईडी करमावास, राणाराम कौंदली करमावास, खंगाराराम हारणी चाली, भाकरराम तरक चाली, रणछोडऱाम डांगी राणीदेशीपुरा, जगदीश तरक चाली, रामलाल तरक भलरों का बाड़ा, हेमाराम बग आकराड़, श्याम वागड़ा मेढ़ा, लालाराम तरक नरसाणा, लुम्बाराम तरक पारलू, भैराराम टौंटिया होसपेट, झुठाराम करड़ होसपेट समेत अन्य तैयारियों में लगे हुए हैं।

Hindi News / Hubli / होसपेट में राजेश्वर भगवान मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा 31 मई को, प्रमुख धर्माचार्यों एवं साधु-संतों के सान्निध्य में होगा महोत्सव

ट्रेंडिंग वीडियो