scriptहुब्बल्ली से अहमदाबाद के लिए विमान सेवा शुरू होने की उम्मीद जगी | Patrika News
हुबली

हुब्बल्ली से अहमदाबाद के लिए विमान सेवा शुरू होने की उम्मीद जगी

हुब्बल्ली से अहमदाबाद के लिए विमान सेवा शुरू करने की मांग लम्बे समय से की जा रही है लेकिन इस दिशा में अब तक कोई खास प्रगति नहीं हुई हैैं। इसके साथ ही हुब्बल्ली से जोधपुर के लिए भी कई बार विमान सेवा शुरू करने की मांग उठाई जाती रही है। हुब्बल्ली से अहमदाबाद के लिए चलने वाली विमान सेवा को कोविड के बाद से बन्द कर दिया गया था। हालांकि विभिन्न कारणों से इंडिगो ने अभी तक उड़ान फिर से शुरू नहीं की है और इस गर्मी में इसे फिर से शुरू किए जाने की उम्मीद है। इंडिगो के अनुसार, अहमदाबाद रूट लूप में है और वे इस पर काम कर रहे हैं। जल्द ही वे हुब्बल्ली से अहमदाबाद के लिए एयरबस संचालित करेंगे।

हुबलीFeb 11, 2025 / 08:21 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

विमान सेवा

विमान सेवा

शहर की एकमात्र ऑपरेटर इंडिगो काफी समय से हुब्बल्ली और मुंबई तथा हुब्बल्ली और नई दिल्ली के बीच एयरबस उड़ा रही है और इन शहरों के बीच यात्रियों का अच्छा आवागमन है। हुब्बल्ली-बेंगलूरु सेक्टर की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इंडिगो ने अगले महीने से दोनों शहरों के बीच एक और उड़ान संचालित करने का फैसला किया है। एयरलाइन कई सालों से इस रूट पर हर सुबह और शाम दो एटीआर उड़ानें संचालित कर रही है। लेकिन इस सेक्टर की बढ़ती मांग ने इंडिगो को एक और उड़ान जोडऩे के लिए प्रेरित किया है। इस प्रकार इसने अपने ग्रीष्मकालीन शेड्यूल में नई उड़ान की घोषणा की।
हुब्बल्ली-बेंगलूरु रूट अधिक लोकप्रिय
अधिकांश समय इन रूटों पर उड़ानें ओवरबुक हो जाती हैं, क्योंकि एयरलाइन एटीआर उड़ान 78 सीटर संचालित करती है। इसलिए यात्रियों को कन्फर्म सीट पाने के लिए बहुत पहले बुकिंग करवानी पड़ती है या उन्हें परिवहन का कोई अन्य साधन चुनना पड़ता है। इंडिगो के एक अधिकारी ने बताया कि हुब्बल्ली-बेंगलूरु रूट अधिक लोकप्रिय है। भारी मांग के बाद 30 मार्च से तीसरी उड़ान शुरू की जाएगी और बिक्री अभी शुरू है। इससे यात्रियों की मांग पूरी होगी। नौकरी, व्यवसाय, शिक्षा, सरकारी काम, चिकित्सा उपचार, अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिंग फ्लाइट पकडऩे और अन्य उद्देश्यों के लिए लोग इन दोनों शहरों के बीच यात्रा करते हैं। हालांकि रोजाना दो उड़ानें हैं, लेकिन मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। यहां तक कि लोगों को ट्रेनों और बसों में भी टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। यात्री इस रूट पर एयरबस की मांग कर रहे हैं और इंडिगो ने मांग को पूरा किया है।

Hindi News / Hubli / हुब्बल्ली से अहमदाबाद के लिए विमान सेवा शुरू होने की उम्मीद जगी

ट्रेंडिंग वीडियो