ड्रीम ओलिपिंक शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान की दो नई पीड़िताओं में महिला वकील एलएलएम कर रही है। दूसरी एक आदिवासी महिला है जोकि एकेडमी में काम करने जाती थी।
टीआइ अजय नायर के अनुसार पीड़ित नाबालिग की शिकायत पर 38 साल के आरोपी मोहसिन पिता अब्दुल सलीम खान निवासी सिल्वर ऑक्स कॉलोनी के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी अपने घर से ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी संचालित करता है। पीड़िता ने बताया, वर्ष 2023 में एकेडमी आती थी। उस दौरान आरोपी ने बेड टच किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके मोबाइल को फोरेंसिक जांच में शामिल किया है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया, आरोपी मोहसिन मूलत: महू का रहने वाला है। उसने नाबालिग बच्ची को बेड टच किया था। उसके खिलाफ पोक्सो, छेड़खानी का केस दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया कि वह आरोपी की एकेडमी में शूटिंग ट्रेनिंग के लिए आती थी। नाबालिग ने आरोपी के खिलाफ कुछ वीडियो फुटेज और रिकॉर्डिंग दिए हैं, जिसे साक्ष्य के रूप में पुलिस ने स्वीकार किए हैं। नाबालिग से किन परिस्थितियों और कब बेड टच हुआ, इस संबंध में हमारी जांच जारी है।
हिंदू संगठन के अनिल पाटिल ने बताया, आरोपी सिल्वर ऑक्स कॉलोनी में ड्रीम ओलंपिक कोचिंग सेंटर संचालित कर रहा था। वहां वह सिर्फ हिंदू लड़कियों को टारगेट कर रहा था। रहवासियों और अन्य परिजनों ने हमें बताया है कि आरोपी ने हमारी बालिकाओं और उसकी सहेलियों के साथ गलत हरकतें की हैं। हमने सूक्ष्मता से जांच की तो पता चला कि मोहसिन पिछले दस साल से इस तरह की गतिविधि में शामिल है। आरोप है उसके मोबाइल पर 150 से ज्यादा लड़कियों की अश्लील चैटिंग के वीडियो हैं। जो युवती शादी के बाद ससुराल जा चुकी उन्हें भी उसने फंसाया है। पैसों की मांग करता है। आरोपी स्थानीय रूप से महू का रहने वाला है और अविवाहित है।
नाबालिग बच्ची के बेड टच के केस दर्ज होने और आरोपी मोहसिन खान की गिरफ्तारी होते ही दो अन्य पीड़िताएं भी सामने आ गई। अन्नपूर्णा थाना पुलिस में महिला वकील ने आरोपी पर दुष्कर्म करने, धमकी देने और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कराया है। आदिवासी महिला की शिकायत पर मोहसिन पर छेड़छाड़ और जातिगत टिप्पणी के मामले में केस दर्ज किया गया है।
हेल्पलाइन जारी की
आरोपी इंदौर के दो बड़े स्कूल में ट्रेनर है। मामले के सामने आने पर हिंदू संगठनों ने हेल्पलाइन जारी की है। ड्रीम ओलंपिक शूटिंग अकादमी के संचालक के विरोध में क्षेत्र के लोग सड़क पर उतर आए। सिल्वर ऑक्स कॉलोनी में चल रही एकेडमी पर बुलडोजर चलाने की मांग की। रहवासियों ने आरोप लगाया कि छत पर बिना अनुमति के पेंट हाउस बनाया गया वहीं नीचे का हिस्सा भी मोहसिन को किराए पर दिया गया। इसी मकान में युवतियों के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ किए जाने की वारदातें हुईं।
अवैध निर्माण को तोड़ा जाएगा
मकान की छत पर पेंट हाउस के अवैध निर्माण पर नगर निगम भी सक्रिय हो गया है। पार्षद अभिषेक बबलू शर्मा ने बताया कि इस मामले को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव सख्त हैं। उन्होंने निगम के भवन अधिकारी को छत पर पेंट हाउस निर्माण की जांच के निर्देश दे दिए हैं। यदि अवैध निर्माण पाया जाएगा तो तुरंत तोड़ दिया जाएगा।