scriptएमपी में 468 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी, 23 सड़कों का होगा निर्माण | 468 crore project approved in MP, 23 roads will be constructed | Patrika News
इंदौर

एमपी में 468 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी, 23 सड़कों का होगा निर्माण

केंद्र सरकार से मिली विशेष सहायता के बाद मास्टर प्लान की दो दशक से लंबित 23 सड़कों का ठेका दिया जा रहा है।

इंदौरDec 10, 2024 / 09:13 am

Avantika Pandey

23 roads will be constructed
केंद्र सरकार से मिली विशेष सहायता के बाद मास्टर प्लान की दो दशक से लंबित 23 सड़कों का ठेका दिया जा रहा है। 468.41 करोड़ में बनने वाली इन सड़कों का काम चार कंपनियां करेंगी, जिस पर मंगलवार को एमआइसी में मुहर लग जाएगी। निगम ने चार पैकेज में काम दिया है, जिसमें तीन में कम कीमत पर काम होगा। एक ठेकेदार कंपनी प्रस्तावित दर से 8.27 प्रतिशत कम दर पर काम करेगी।
ये भी पढें – NEET PG 2024: राज्य की मेरिट में पिछडे़ टॉपर, कोर्ट ने निरस्त की सूची

एमआइसी सदस्य राजेंद्र राठौर ने बताया कि टेंडर कास्ट कम रखने वाली चार कंपनियों को काम दिया जा रहा है। मंगलवार को होने वाली एमआइसी बैठक में इसे मंजूरी दी जाएगी। मालूम हो, कुछ माह पहले नगर निगम ने 23 सड़कों के टेंडर जारी किए थे। कुछ कंपनियों ने 12 फीसदी अधिक कीमत भरी थी। निगम के जिम्मेदार काम देने को तैयार थे, लेकिन हल्ला मचा तो यू टर्न लेना पड़ा। री टेंडर में कंपनियों ने कम कीमत पर काम करने की इच्छा जाहिर की। बताते हैं, 12% पर काम लेने वाली कंपनियों ने पहले सिंडिकेट बना लिया था, लेकिन बाद में उनमें दरार आ गई।

पैकेज एक

-ठेकेदार कंपनी: विक्ट्री वन प्रोजेक्ट
-लागत: 87.75 करोड़
-ठेका: 1.91 प्रतिशत लागत से अधिक
-सड़कें: (6 किमी की 6 सड़कें)-जिंसी चौराहे से लक्ष्मीबाई प्रतिमा, नेमीनाथ चौराहे से जिंसी चौराहा, सुभाष मार्ग गोल मंदिर से रामबाग पुल, मच्छी बाजार चौराहे से चंद्रभागा पुल, टीसीएस से एमआर 5 तक लिंक रोड और एमआर 10 से एमआर 12 को जोड़ने वाली लिंक रोड।

पैकेज दो

-ठेकेदार कंपनी: सकेएस इंफ्रा प्रोजेक्ट
-लागत: 93.73 करोड़
-ठेका: 2.66 प्रतिशत लागत से कम
-सड़कें: (8 किमी की 5 सड़कें)-एरोड्रम थाने से छोटा बांगड़दा होते हुए एमआर-5 तक, एमआर-5 (बड़ा बांगड़दा से पीएमएवाय की मल्टी तक), भमोरी चौराहे से एमआर-10 व राजशाही गार्डन से होटल वॉव, सांवेर रोड पेट्रोल पंप से शिवशक्ति नगर और भागीरथपुरा की सड़क।

पैकेज तीन

-ठेकेदार कंपनी: हाई-वे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रालि
-लागत: 87.89 करोड़
-ठेका: 8.27 प्रतिशत लागत पर कम
-सड़कें: (8 किमी की 5 सड़क)- एडवांस एकेडमी से रिंग रोड, एबी रोड जीपीओ चौराहे से सरवटे बस स्टैंड, नेहरू प्रतिमा (मधुमिलन चौराहा) से छावनी पुल, वीर सावरकर प्रतिमा से अटल गेट और एमआर-9 से मालवीय नगर गली नं. 2 होते हुए एलआइजी लिंक रोड तक।

पैकेज चार

-ठेकेदार कंपनी: पीडी अग्रवाल इंफ्रास्ट्रक्चर
-लागत: 87.75 करोड़
-ठेका: 5.19 प्रतिशत लागत पर कम
-सड़क: मूसाखेड़ी चौराहे से सांवरिया धाम मंदिर तक दोनों ओर सर्विस रोड निर्माण, किला मैदान रोड गुटकेश्वर महादेव मंदिर से सदर बाजार तक, कंडिलपुरा रोड, रिंग रोड खजराना मंदिर से जमजम होते हुए स्टार चौराहा और इंदौर बायपास होटल प्राइम से सिटी फॉरेस्ट तक।

इन पर भी सहमति

-सार्वजनिक शौचालयों के पे-एंड यूज शुल्क की राशि पांच से बढ़ाकर दस रुपए होगी। नहाने के 10 रुपए चुकाने होंगे।
-स्कीम 78 के पार्ट-2 इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के पीछे स्थित उद्यान को यूरेशिया उद्यान नाम देना।
-विभिन्न स्थानों व मुख्य मार्गों पर सेंट्रल लाइट, हाईमास्ट, स्ट्रीट लाइट व उद्यानों के रखरखाव का ठेका।
-कचरा संग्रहण के लिए 100 क्लोज इलेक्ट्रिक गार्बेज टिपर खरीदना।
-निजी नलकूपों के व्यावसायिक व औद्योगिक रूप में उपयोग पर कार्रवाई।
-पांच नंबर विधानसभा में आरसीसी की टंकियों के निर्माण के लिए टेंडर बुलाना।
-ओवरहेड टैंक के लिए 3.6 किमी का फीडर 10.37 करोड़ में तैयार करना।

Hindi News / Indore / एमपी में 468 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी, 23 सड़कों का होगा निर्माण

ट्रेंडिंग वीडियो