स्पोर्ट्स पार्क बनाने की भी घोषणा
इंदौर विकास प्राधिकरण का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट सुपर कॉरिडोर है। टीसीएस व इंफोसिस जैसी कंपनी आने के बाद मेट्रो ट्रेन ने रौनक बढ़ाई तो अब स्टार्टअप पार्क और कन्वेंशन सेंटर का भी रास्ता साफ हो गया है। सरकार ने सारी बाधाओं को दूर कर दिया है, जिसके बाद आइडीए अब प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार कर रहा है ताकि पीपीपी मॉडल पर तैयार करने के लिए टेंडर जारी किए जा सकें। इस बीच आइडीए ने स्पोर्ट्स पार्क बनाने की भी घोषणा कर दी है जिसका प्रोजेक्ट तैयार कर लिया गया है। लागत एक हजार करोड़ आएगी। इसको लेकर रेशो का फॉर्मूला बनाया जा रहा है ताकि लेने वाली कंपनी को घाटा न हो और आइडीए भी फायदे में रहे।
क्रिकेट, हॉकी और फुटबॉल का मैदान होगा
स्टेडियम में क्रिकेट, हॉकी और फुटबॉल का मैदान होगा। उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा ताकि बड़े मैच मिल सके। वर्तमान में उषाराजे स्टेडियम छोटा पड़ता है। इसके अलावा फुटबॉल व हॉकी के लिए ये स्टेडियम मप्र में सबसे बड़ा होगा जिसमें नए खिलाड़ियों को तैयार किया जा सकेगा। वर्षों से मैदान की मांग हो रही है जबकि शंकर लक्ष्मण और मीर रंजन नेगी जैसे ख्यात हॉकी के खिलाड़ी इंदौर ने दिए।
रीजन के लिए महत्वपूर्ण
इंदौर, उज्जैन, देवास, धार और शाजापुर को मिलकर इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन तैयार हो रहा है। इसमें खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की योजना है, जिसमें ये फाइव स्टार स्पोर्ट्स पार्क अहम भूमिका निभाएगा। सभी जगहों से उसकी कनेक्टिविटी अच्छी रहेगी।
हाथ से छूटी जमीन
सुपर कॉरिडोर पर खेल मद की 22 एकड़ जमीन के लिए मप्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) ने पहल की थी। एमपीसीए 70 करोड़ देने को तैयार है तो आइडीए 200 करोड़ मांग रहा है। एमपीसीए का तर्क था कि इतनी कीमत चुकाने के बजाए निजी जमीन पर स्टेडियम बना सकते हैं।
हो सकते हैं कॉन्सर्ट
अहमदाबाद की तर्ज पर इंदौर में भी भव्य स्टेडियम बनाया जाएगा जो खेल गतिविधियों के अलावा कॉन्सर्ट, इवेंट, एक्सपो सहित कई गतिविधियों के उपयोग में भी आएगा। पिछले कुछ महीनों में इंदौर में दिलजीत दोसांझ, अरिजीत सिंह व हनी सिंह जैसे बड़े फनकारों के सफल कॉन्सर्ट हुए हैं।