scriptब्रह्मोस के निशाने पर था पाकिस्तान का न्यूक्लियर कमांड सेंटर, इस अजीब घटना से बच गया, वर्ना मिट जाता… | between India-Pakistan Tension Pakistan nuclear command center was target of Brahmos, it was saved by this strange thing | Patrika News
इंदौर

ब्रह्मोस के निशाने पर था पाकिस्तान का न्यूक्लियर कमांड सेंटर, इस अजीब घटना से बच गया, वर्ना मिट जाता…

India-Pakistan Tensions: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच एक वैज्ञानिक के द्वारा बड़ा खुलासा किया गया है।

इंदौरMay 12, 2025 / 01:56 pm

Himanshu Singh

India-Pakistan Tensions
India-Pakistan Tensions: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक वैज्ञानिक ने अजीबोगरीब खुलासा किया है। जिसे पढ़कर सब हैरान हैं। वैज्ञानिक की ओर से दावा किया गया है कि ब्रह्मोस मिसाइल का निशाना पाकिस्तान का न्यूक्लियर कमांड सेंटर था। इस दौरान कुछ ऐसी अजीब घटना हुई…
दरअसल, मध्यप्रदेश के इंदौर के वैज्ञानिक राम श्रीवास्तव ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर एक दावा किया है। उन्होंने लिखा है कि भारतीय वायुसेना द्वारा ब्रह्मोस मिसाइल का निशाना पाकिस्तान के सरगोधा के पास उनके परमाणु हथियारों के बंकरों की ओर लगाया गया था। उनके अनुसार, जिस समय ब्रह्मोस मिसाइल का निशाना पाकिस्तान के सरगोधा स्थित भूमिगत परमाणु बंकरों पर लगाया गया।

भूकंप से बच गया पाकिस्तान


उसी समय वहां 4.0 रिक्टर स्केल का भूकंप दर्ज किया गया। उन्होंने इस भूकंप को एक असामान्य घटना बताया और सवाल उठाया कि क्या यह भूकंप वास्तव में पाकिस्तान के परमाणु शस्त्रों के नष्ट होने का संकेत हो सकता है?
india pak tension
इस दावे के बाद से सोशल मीडिया पर नई बहस छिड़ गई है। कुछ लोग तो यहां तक लिख रहे हैं कि यह मात्र एक संयोग हैं। पहले, 9 और 10 मई की रात के बीच पाकिस्तान के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप 4.0 की तीव्रता का था और इसका केंद्र पाकिस्तान में 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। भूकंप के केंद्र का अक्षांश 29.67 और देशांतर 66.10 दर्ज किया गया था। वैज्ञानिक राम श्रीवास्तव के इस दावे पर अब तक किसी आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Hindi News / Indore / ब्रह्मोस के निशाने पर था पाकिस्तान का न्यूक्लियर कमांड सेंटर, इस अजीब घटना से बच गया, वर्ना मिट जाता…

ट्रेंडिंग वीडियो