scriptभोपाल के बाद अब इंदौर से हटेगा BRTS, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला | BRTS will be removed from Indore big decision taken by High Court | Patrika News
इंदौर

भोपाल के बाद अब इंदौर से हटेगा BRTS, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

BRTS will be removed from Indore: मध्यप्रदेश के इंदौर से अब बीआरटीएस हटाया जाएगा। इसको लेकर हाईकोर्ट ने आदेश दे दिए हैं।

इंदौरFeb 27, 2025 / 02:29 pm

Himanshu Singh

mp news
BRTS will be removed from Indore: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बाद इंदौर से बीआरटीएस हटाने की तैयारी है। इस पर हाईकोर्ट ने अपना फैसल सुनाया है। बीते महीनों पहले डॉ सीएम मोहन यादव ने बीआरटीएस को हटाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोर्ट के सामने सरकार अपना पक्ष रखेगी।


छात्र और नौकरीपेशा लोग करते है सफर


बीआरटीएस कॉरिडोर शहर के बीच में हैं। इसी रूट पर बच्चों और नौकरीपेशा लोगों के कोचिंग, ऑफिस, अस्पताल मौजूद हैं। जिससे आई-बस में रोजाना हजारों की संख्या में लोग सफर करते हैं।
क्या बोले महापौर
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत। भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की घोषणा होगी पूरी। हम जल्द करेंगे बीआरटीएस हटाने की कार्यवाही। उन्होंने बताया कि बीआरटीएस हटाने से इंदौर के ट्रैफिक में सुगमता आएगी। नए ब्रिज बनाने से सुगमता आएगी, सड़क चौड़ी करने में मदद मिलेगी। वहीं, आगे महापौर ने कहा कि बीआरटीएस को हटाने का काम शुरु हो जाएगा।
बता दें कि, बीआरटीएस निरंजनपुर से लेकर राजीव गांधी प्रतिमा तक लगभग 11.50 किलोमीटर लंबा है। इसको लेकर हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में दो याचिकाएं लगी हुई थी। याचिकाओं को बाद से जबलपुर मुख्य पीठ ट्रांसफर कर दिया गया है। जिसके बाद आज जबलपुर हाईकोर्ट ने इंदौर बीआरटीएस पर फैसला सुनाते हुए इसे हटाने के आदेश दे दिए।

Hindi News / Indore / भोपाल के बाद अब इंदौर से हटेगा BRTS, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो