scriptदिल्ली में केजरीवाल-सिसोदिया की करारी हार पर सीएम मोहन यादव का तंज | CM Mohan Yadav Reaction on Delhi Election Result, Kejriwal Sisodia defeat in Delhi | Patrika News
इंदौर

दिल्ली में केजरीवाल-सिसोदिया की करारी हार पर सीएम मोहन यादव का तंज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) ने केजरीवाल-सिसोदिया की हार पर तंज कसा है। सीएम मोहन ने कहा कि, ‘देश को गुमराह करने वाले सभी तत्वों को चुनावों में लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है।’

इंदौरFeb 08, 2025 / 03:09 pm

Avantika Pandey

CM Mohan Yadav Reaction on Delhi Election Result

CM Mohan Yadav Reaction on Delhi Election Result

CM Mohan Yadav Reaction on Delhi Election Result : शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए। चुनावी परिणाम आम आदमी पार्टी के लिए बड़े बुरे साबित हुए। पार्टी के बड़े नेताओं में शामिल पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और मनिष सिसोदिया को करारी हार मिली है। ज्यादा सीटों की बढ़त से भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है। इसे लेकर अब सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) ने केजरीवाल-सिसोदिया(Kejriwal-Sisodia) की हार पर तंज कसा है। सीएम मोहन ने कहा कि, ‘देश को गुमराह करने वाले सभी तत्वों को चुनावों में लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। आम आदमी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों को आत्ममंथन करना चाहिए और यह मान लेना चाहिए कि देश की जनता उनकी असलियत जान चुकी है।’
ये भी पढें – RBI Repo Rate : अब FD पर घट सकती हैं ब्याज दरें, जल्द करें अपने पैसे का निवेश

गुमराह करने वालों की हार

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में मीडिया से बातचीत के दौरान दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के हार पर जमकर तंग कसा। सीएम मोहन ने कहा कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव(Delhi Election Result) में बीजेपी को मिली बढ़त जनता के साथ पीएम मोदी के मजबूत जुड़ाव और पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। अब देश का मिजाज बदल रहा है। टुकड़े-टुकड़े गैंग, छोटी मानसिकता के लोगों और देश को वर्षो से गुमराह करने वाले सारे तत्वों की लगातार चुनावी हार हो रही है।
ये भी पढें – RBI Repo Rate : अब FD पर घट सकती हैं ब्याज दरें, जल्द करें अपने पैसे का निवेश

तिनके की तरह बिखर गया

सीएम मोहन ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि, गठबंधन में शामिल दलों ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान जनता को गुमराह किया था लेकिन अब यह गठजोड़ तिनकों की तरह बिखर चूका है।

Hindi News / Indore / दिल्ली में केजरीवाल-सिसोदिया की करारी हार पर सीएम मोहन यादव का तंज

ट्रेंडिंग वीडियो