प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान को लेकर कांग्रेसी राज्यभर में धरना प्रदर्शन कर रही है। इंदौर में भी कांग्रेसियों ने कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना दिया पर यहां नया विवाद छिड़ गया। अब कांग्रेसी भी बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं।
कांग्रेस के धरने के दौरान पूर्व विधायक अश्विन जोशी भाषा की मर्यादा भूल बैठे। उन्होंने बीजेपी सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय Kailash Vijayvargiya को पागल कह दिया जबकि इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव को गधा बता दिया। इससे सियासत गरमा उठी।
केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान के विरोध में धरना दे रहे कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए अश्विन जोशी ने ये विवादित बातें कहीं। पूर्व विधायक ने कहा कि इंदौर के लोगों ने एक पढ़े-लिखे महापौर को चुना पर वह कुछ काम के नहीं हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ अश्विन जोशी की इन बातों से बीजेपी नेता भन्ना उठे हैं। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सबसे करीबी इंदौर 2 के विधायक रमेश मेंदोला ने कहा कि अश्विन जोशी को पागलखाने में इलाज की जरूरत है। हम उनके परिजनों को इलाज के लिए कहेंगे। इंदौर नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि हम अश्विन जोशी के पुतले को गधे पर बैठाकर पागलखाने में भर्ती कराने ले जाएंगे।
बीजेपी नेताओं के मुताबिक टिकट नही मिलने के कारण अश्विन जोशी की मानसिक स्थिति खराब हो गई है। इधर जोशी अपनी बात पर कायम हैं। मीडिया से उन्होंने प्रतिप्रश्न किया कि इसमें “गलत क्या कहा?” वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि भाषा का ध्यान जरूरी है पर जोशी ने सच कहा है।