script1 मिनट में पति ने पत्नी को जड़े 50 थप्पड़ ! बेटे ने लगा रखा था ‘हिडन कैमरा’ | Husband slapped his wife 50 times, son had secretly installed a hidden camera | Patrika News
इंदौर

1 मिनट में पति ने पत्नी को जड़े 50 थप्पड़ ! बेटे ने लगा रखा था ‘हिडन कैमरा’

Mp news: द्वारकापुरी क्षेत्र की एक महिला पति के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची थी। महिला को उसका पति आए दिन बेरहमी से मारता था।

इंदौरApr 02, 2025 / 01:38 pm

Astha Awasthi

Husband slapped his wife

Husband slapped his wife

Mp news: एमपी के इंदौर शहर में पुलिस जनसुनवाई में बेटे के साथ पति की बर्बरता की शिकायत लेकर महिला पहुंची। दरअसल, महिला को उसका पति आए दिन बेरहमी से मारता था। बेटे ने मां की तकलीफ को देखते हुए पिता की बर्बरता को रिकॉर्ड किया। फिर मां के साथ इसकी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा।
वीडियो में पति की दरिंदगी देख पुलिस अधिकारी भी सन्न रह गए। तत्काल पीड़िता से इस संबंध में जानकारी जुटाई। संबंधित थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश भी दिए। यह मामला इंदौर के पलासिया स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में मंगलवार को जनसुनवाई में सामने आया। द्वारकापुरी क्षेत्र की एक महिला पति के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची थी। मामले को लेकर एएसपी सोनू डाबर ने बताया कि महिला की शिकायत पर जांच के आदेश दिए हैं। जांच में स्पष्ट होने वाले तथ्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: एमपी में बायपास की जमीनों के रेट बढ़े, 96 गांवों को होगा तगड़ा फायदा

आए दिन विवाद, लगाया हिडन कैमरा

आए दिन पति की प्रताड़ना से परेशान महिला को बचाने बेटे ने घर में हिडन कैमरा लगा दिया। पति की बर्बरता कैमरे में कैद हो गई। करीब 3.50 मिनट के वीडियो में रोंगटे खड़े कर देने वाले दृश्य कैद हुए। सोफे पर बैठी महिला को पति बेरहमी से पीटने लगता है। वह दोनों हाथों से लगभग 50 थप्पड़ मारता है। पास खड़ा मासूम बेटा मां को पिटते देख डर गया।
वह अपनी आंख बंद कर फर्श पर लेट गया। पलंग पर बैठी बेटी सहम गई। वहां जंजीर से बंधा कुत्ता भी सहम जाता और अपनी मालकिन को बचाने के लिए उछलकूद मचाने लगता है। मां के साथ होती इस बर्बरता पर हिडन कैमरे की मदद से सारी वारदात रिकॉर्ड की। फिर ये रिकॉर्डिंग पुलिस को दे दी गई है।

जांच कर कार्रवाई

एक महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत की है। दोनों पहलुओं को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी। वीडियो को जांच में शामिल किया है। जांच के बाद कार्रवाई करेंगे।- सोनू डाबर, एसीपी

Hindi News / Indore / 1 मिनट में पति ने पत्नी को जड़े 50 थप्पड़ ! बेटे ने लगा रखा था ‘हिडन कैमरा’

ट्रेंडिंग वीडियो