scriptदिलजीत के शो के विरोध में थे विधायक गोलू शुक्ला, अपने ही बेटों को रोक नहीं पाए | Indore MLA Golu Shukla against Diljit concert | Patrika News
इंदौर

दिलजीत के शो के विरोध में थे विधायक गोलू शुक्ला, अपने ही बेटों को रोक नहीं पाए

Diljit Dosanjh Concert : खुद को सनातनी विधायक बताने वाले गोलू शुक्ला ने दिलजीत दोसांझ के शो का विरोध किया था, लेकिन वे अपने बेटों को ही रोक नहीं पाए।

इंदौरDec 10, 2024 / 11:26 am

Avantika Pandey

Diljit Dosanjh Golu shukla mla bjp

Diljit Dosanjh Golu shukla mla bjp

Diljit Dosanjh Concert : खुद को सनातनी विधायक बताने वाले गोलू शुक्ला ने दिलजीत दोसांझ के शो का विरोध किया था, लेकिन वे अपने बेटों को ही रोक नहीं पाए। शो देखने पहुंचे दोनों बेटों ने कार्यक्रम में जमकर हंगामा किया। परिवार के दूसरे सदस्य एमआइपी (मोस्ट इपोर्टेंट पर्सन) लाउंज में थे, जहां शराब परोसी जा रही थी।
ये भी पढें – एमपी के लिए कैसा होगा 2025, कृषि, व्यापार और रोजगार में फायदा या नुकसान ?

विधायक ने आयोजकों को दी थी चेतावनी

दिलजीत दोसांझ के शो को लेकर इंदौर-3 से भाजपा विधायक शुक्ला(BJP MLA Golu Shukla) ने विरोध दर्ज कराया था कि अश्लीलता नहीं होनी चाहिए। शराब व नॉनवेज न परोसा जाए। आयोजकों को चेतावनी दी थी, लेकिन उनके बेटे रुद्राक्ष शुक्ला व अंजनेश शुक्ला भीड़ लेकर पहुंचे। स्टेज के पीछे पहुंचकर दिलजीत के साथ फोटो खिंचवाने का दबाव बनाया।
ये भी पढें – एमपी में 468 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी, 23 सड़कों का होगा निर्माण

कार्रवाई की थी तैयारी

Diljit Dosanjh Golu shukla mla bjp
हंगामे से कानून-व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति बन गई थी। इस पर पुलिस अधिकारियों ने पहले समझाया और बाद में कार्रवाई का इशारा किया। विधायक के बेटे पुलिस की मंशा समझ गए और कुछ देर बाद खुद ही किनारे हो गए। विधायक शुक्ला के भाई व पूर्व विधायक संजय शुक्ला भी एमआइपी लाउंज में बैठे थे। जहां की टेबल पर नॉनवेज के साथ शराब सर्व करने का लाइसेंस था।

Hindi News / Indore / दिलजीत के शो के विरोध में थे विधायक गोलू शुक्ला, अपने ही बेटों को रोक नहीं पाए

ट्रेंडिंग वीडियो