scriptHoney Singh के कॉन्सर्ट के बाद साउंड सिस्टम जब्त, मनोरंजन कर न भरने को लेकर निगम की कार्रवाई | Indore Municipal Corporation confiscated the sound system and other equipment used in Yo Yo Honey Singh Concert | Patrika News
इंदौर

Honey Singh के कॉन्सर्ट के बाद साउंड सिस्टम जब्त, मनोरंजन कर न भरने को लेकर निगम की कार्रवाई

Yo Yo Honey Singh Concert: मध्य प्रदेश के इंदौर में देर रात रैपर यो यो हनी सिंह का कॉन्सर्ट हुआ। अगले दिन सुबह नगर निगम ने उनके शो में इस्तेमाल किए गए साउंड सिस्टम और अन्य उपकरणों को जब्त कर लिया।

इंदौरMar 09, 2025 / 02:07 pm

Akash Dewani

Indore Municipal Corporation confiscated the sound system and other equipment used in Yo Yo Honey Singh Concert
Yo Yo Honey Singh Concert: मध्य प्रदेश के इंदौर में देर रात मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह का मिलियनेयर इंडिया टूर कॉन्सर्ट (Millionaire India Tour) इंदौर में हुआ। शो के बाद इंदौर नगर निगम ने तय मनोरंजन कर न मिलने पर रविवार को साउंड सिस्टम और महंगे उपकरण जब्त कर लिए। हनी सिंह और उनकी टीम से टिकट बिक्री के आधार पर निगम ने 50 लाख रूपए के टैक्स की मांग की थी, लेकिन आयोजकों ने सिर्फ 7.85 लाख रूपए ही जमा किए थे।

टैक्स न मिलने पर नगर निगम का एक्शन

नगर निगम ने पहले ही आयोजकों को टैक्स जमा करने के निर्देश दिए थे। पिछली बार पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के शो में मनोरंजन कर नहीं मिलने के कारण इस बार निगम ने सख्ती दिखाई। रविवार सुबह नगर निगम की राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जब शो के बाद का सामान समेटा जा रहा था। अफसरों ने तीन ट्रक साउंड सिस्टम, एलईडी स्क्रीन और अन्य महंगे उपकरण जब्त कर लिए।राजस्व समिति के प्रभारी निरंजन सिंह चौहान का कहना है कि जब तक पूरा टैक्स नहीं मिलेगा, जब्त सामान नहीं लौटाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

चंबल नदी में रेत चोरी का नया तरीका आया सामने, ऐसे देते थे पुलिस को चकमा…

दर्शकों की भी हुई नाराजगी

हनी सिंह ने रविवार रात बायपास स्थित एक ग्राउंड में शो किया, जहां उन्होंने 10 से अधिक गाने गाए। लेकिन वे सिर्फ 8:30 बजे स्टेज से उतर गए, जिससे महंगे टिकट खरीदकर आए दर्शकों में नाराजगी फैल गई। शो के लिए 7,000 से 15,000 रूपए तक के टिकट बिके थे। इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने भी कम टैक्स जमा होने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इतने बड़े शो के बावजूद टैक्स इतना कम मिलना शक पैदा करता है। नगर निगम अब इस पूरे मामले की गहन जांच कर सकता है।
यह भी पढ़ें

असीरगढ़ में ‘सोने’ के सिक्कों का रहस्य सुलझाएगा पुरातत्व विभाग, मौके पर पहुंचकर करेगी जांच

शो से पहले ही शरू हो गया था बवाल

बता दें कि, रैपर हनी सिंह के कॉन्सर्ट से 2-3 दिन पहले करणी सेना ने बवाल खड़ा कर दिया था। उन्होंने इस कॉन्सर्ट का विरोध करते हुए धमकी दी थी कि हनी सिंह का आयोजन हुआ तो करणी सेना के कार्यकर्ता और पदाधिकारी इसका विरोध करेंगे और इसका खमियाजा प्रशासन को भुगतना पड़ेगा।

Hindi News / Indore / Honey Singh के कॉन्सर्ट के बाद साउंड सिस्टम जब्त, मनोरंजन कर न भरने को लेकर निगम की कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो