scriptहनी सिंह कॉन्सर्ट का टैक्स जमा नहीं, 1 करोड़ का लाइट-साउंड से भरा कंटेनर जब्त | Tax of honey Singh concert not paid container full of light sound worth 1 crore seized | Patrika News
इंदौर

हनी सिंह कॉन्सर्ट का टैक्स जमा नहीं, 1 करोड़ का लाइट-साउंड से भरा कंटेनर जब्त

Honey Singh Concert: नगर निगम ने बतौर मनोरंजन कर मांगे थे 50 लाख, पहले भी टैक्स को लेकर विवादों रहे कई कॉन्सर्ट…

इंदौरMar 10, 2025 / 07:41 am

Sanjana Kumar

honey singh concert

honey singh concert: हनी सिंह कॉन्सर्ट का मनोरंजन कर नहीं चुकाया तो लाइट-साउंड से भरा 1 करोड़ का कंटेनर जब्त (इनसेट).

Honey Singh Concert: सी-21 एस्टेट में शनिवार को हुए सिंगर-रैपर हनी सिंह के कॉन्सर्ट (Honey Singh Concert) के बाद रविवार सुबह नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की। 50 लाख रुपए मनोरंजन कर (Entertainment Tax) न चुकाने पर नगर निगम ने साउंड और लाइट से भरा कंटेनर जब्त कर लिया। इसकी कीमत 1 करोड़ है।

हनी सिंह (Honey Singh) के शो और निगम के बीच टैक्स को लेकर शुरू से ही विवाद रहा। शुक्रवार देर रात आयोजकों ने 7.84 लाख रुपए बतौर टैक्स निगम में जमा कराए। शनिवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव को पता चला, आयोजकों ने कम टैक्स दिए। जीएसटी पोर्टल के अनुसार, 3.28 करोड़ से ज्यादा के टिकट बिके। ऐसे में निगम ने 50 लाख रुपए मनोरंजन कर मांगे। शनिवार को टैक्स वसूलने निगम अफसर मौके पर पहुंचे। लेकिन भीड़ के उग्र होने की आशंका पर कार्रवाई नहीं की। रविवार सुबह कार्रवाई की।


पहले भी टैक्स का रहा विवाद

8 दिसंबर 2024: दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट था। आयोजकों ने अब तक नगर निगम को टैक्स नहीं दिया। इस कॉन्सर्ट में 25 हजार लोग शामिल किए थे। करीब 25 करोड़ आय का अनुमान है।

2017: पंजाब किंग्स इलेवन ने होलकर स्टेडियम को होम ग्राउंड बनाया। 2018 में फ्री पास को लेकर हुए विवाद के बाद इंदौर से दूरी बना ली। बता दें, यहां 2011 से 2018 तक 8 आइपीएल मैच हुए।

Hindi News / Indore / हनी सिंह कॉन्सर्ट का टैक्स जमा नहीं, 1 करोड़ का लाइट-साउंड से भरा कंटेनर जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो