scriptधारा 370 हटने के बाद से कश्मीर जाना चाहते थे इंदौर के सुशील, पहलगाम में मिली दर्दनाक मौत | Indore Sushil wanted to go to Kashmir after the removal of Article 370, met a painful death in Pahalgam Terror Attack | Patrika News
इंदौर

धारा 370 हटने के बाद से कश्मीर जाना चाहते थे इंदौर के सुशील, पहलगाम में मिली दर्दनाक मौत

Pahalgam Terror Attack : आतंकी हमले में मारे गए इंदौर के सुशील नथानिएल (56) और परिवार के साथ आतंकियों ने बर्बरता की हदें पार कर दी। उन्होंने सुशील को घुटनों के बल बैठाकर धर्म पूछा, कहा- कलमा पढ़ो, नहीं पढ़ने पर गोली मार दी।

इंदौरApr 24, 2025 / 07:50 am

Avantika Pandey

Pahalgam Terror Attack

Pahalgam Terror Attack

Pahalgam Terror Attack : आतंकी हमले में मारे गए इंदौर के सुशील नथानिएल (56) और परिवार के साथ आतंकियों ने बर्बरता की हदें पार कर दी। उन्होंने सुशील को घुटनों के बल बैठाकर धर्म पूछा, कहा- कलमा पढ़ो, नहीं पढ़ने पर गोली मार दी। बेटी आकांक्षा को भी गोली मारी। बुधवार शाम विमान से सुशील का शव लेकर परिजन इंदौर पहुंचे। पत्नी जेनिफर, बेटी आकांक्षा, बेटा आस्टिन सदमे में हैं। एयरपोर्ट पर सीएम डॉ. मोहन यादव, मंत्री तुलसी सिलावट ने सुशील को श्रद्धांजलि दी, परिवार को ढांढस बंधाया।
ये भी पढें – Pahalgam Attack: अभी नहीं जाना कश्मीर, आतंकी हमले ने चौपट किया टूरिज्म

भाजपा व कांग्रेस के कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। रात 9.15 बजे एंबुलेंस से शव घर वीणानगर लाया गया। शव देखते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने कहा- पाकिस्तान को सबक सिखाओ। जेनिफर ने कहा, वे दोनों साथ थे। बेटा-बेटी कुछ दूरी पर थे। सुशील आतंकियों से मुझे बचाते आगे आए। तभी उन्हें गोली मार दी।

बेटी को मारी गोली, फिलहाल ठीक

जेनिफर बोलीं-बेटी आकांक्षा व बेटा ऑस्टिन कुछ दूर थे। तभी आकांक्षा को गोली लगी। सुशील आलीराजपुर में एलआइसी कार्यालय में पदस्थ थे। जेनिफर सरकारी शिक्षक हैं। बेटा बैडमिंटन खिलाड़ी, बेटी गुजरात के निजी बैंक में पदस्थ हैं।
ये भी पढें – जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के बाद MP में आक्रोश, बोले-मुंहतोड़ जवाब दे भारत

370 हटने के बाद से जाना चाहतेे थे कश्मीर

2019 में जब कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म किया गया था, तब सुशील बेहद खुश हुए थे। उन्होंने दोस्तों से कश्मीर जाने की इच्छा जाहिर की थी। वे पहली बार परिवार के साथ कश्मीर गए थे। लेकिन यह यात्रा सदमा दे गई।

Hindi News / Indore / धारा 370 हटने के बाद से कश्मीर जाना चाहते थे इंदौर के सुशील, पहलगाम में मिली दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो