पाकिस्तान को लगा चौतरफा झटका पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तान को चौतरफा झटका लगा है। पाकिस्तान की टी-20 क्रिकेट लीग पीएसएल (PSL), जिसे भारत में भी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर दिखाया जाता है, के खिलाफ अब बड़ा एक्शन लिया गया है। चार वेबसाइट्स और ऐप्स ने अब भारत में पीएसएल के मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग और आंकड़ों समेत अन्य सभी सर्विसेज़ पर बैन लगा दिया है। इन वेबसाइट्स और ऐप्स के नाम इस प्रकार हैं..
◙ Cricbuzz
◙ FanCode
◙ SonyLIV
◙ Dream11
फैनकोड और सोनीलिव पर पीएसल के मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होती थी। तो वहीँ क्रिकबज़ पर पीएसएल से जुड़ी खबरें और आंकड़ें देखे जा सकते थे। वहीं ड्रीम11 पर पीएसएल के खिलाड़ियों को अपनी ऑनलाइन टीम में शामिल करके ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका मिलता था। अब इन सभी पर बैन लगा दिया गया है। इससे पीएसएल की व्यूअरशिप में ज़बरदस्त गिरावट होगी, जिसका उसे काफी नुकसान होगा।