scriptएमपी में एक्टिव तीव्र ‘पश्चिमी विक्षोभ’, 29 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी | Intense 'Western Disturbance' becomes active in MP, heavy rain warning issued in 29 districts | Patrika News
इंदौर

एमपी में एक्टिव तीव्र ‘पश्चिमी विक्षोभ’, 29 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

Mp Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 19-20 मार्च तक बादल छाए रहेंगे और प्रदेश में 29 जिलों में तेज बारिश की संभावना है।

इंदौरMar 17, 2025 / 10:43 am

Astha Awasthi

Western Disturbance

Western Disturbance

Mp Weather Update: एमपी में मौसम ने करवट ले ली है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण दो दिन बादल छाए है। इससे दिन के तापमान में कमी आई है और तेज धूप से थोड़ी राहत मिली है। बादलों के कारण शनिवार रात उमस अधिक रही। रविवार सुबह पश्चिमी क्षेत्र में बूंदाबांदी हुई। दिन का तापमान 34.8 व रात का तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा। एक दिन पहले यह 36.6 व 20.5 डिग्री था।

29 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 19-20 मार्च तक बादल छाए रहेंगे और प्रदेश में 29 जिलों में तेज बारिश की संभावना है। विदिशा, रायसेन, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर और मैहर में बादल छाने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर और मैहर में वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। मार्च के पहले सप्ताह में हवा की दिशा पूर्वी दक्षिण-पूर्वी होने से तापमान बढ़ने लगा था, लेकिन अब हवा पश्चिमी उत्तर-पश्चिमी चल रही है। इससे तापमान में अंतर आया है। कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहेगा।
ये भी पढ़ें: एमपी में ‘हनुमान जी’ से शिकायत करेंगे मंत्रालय के कर्मचारी, 51 लोगों ने दर्ज कराए नाम

इन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार 20 मार्च को दमोह, कटनी, उमरिया-शहडोल में आंधी, गरज-चमक का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ में गरज-चमक, बारिश-आंधी का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

जानें कारण-इसलिए बदला मौसम

-पश्चिमी विक्षोभ चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में उत्तरी पाकिस्तान और जम्मू क्षेत्र के ऊपर है। इससे उत्तरी हवा के साथ बादल पहुंचे व नमी का प्रतिशत बढ़ा।

-एक ट्रफ उत्तर-पश्चिमी मप्र से मराठवाड़ा तक बनी हुई है।
-एक चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर-पूर्वी राजस्थान और निकटवर्ती दक्षिण हरियाणा के ऊपर बना हुआ है। इसका असर भी होगा।

-एक चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर-पश्चिमी मप्र के ऊपर बना हुआ है।

Hindi News / Indore / एमपी में एक्टिव तीव्र ‘पश्चिमी विक्षोभ’, 29 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो