मौसम विभाग के अनुसार, बदले सिस्टम के कारण इंदौर सहित आसपास के कुछ जिलों में 1 या 2 अप्रेल को बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना बनी रहेगी।
बारिश की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया, पिछले कुछ दिनों से तापमान में कमी दर्ज हुई है। एक पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में मध्य क्षेत्र में सक्रिय है। छत्तीसगढ़ के ऊपरी क्षेत्र में चक्रवातीय सिस्टम बना हुआ है, जिसके कारण आने वाले कुछ दिनों में दो तरफ से आ रही हवाओं का प्रभाव नजर आएगा। इसके कारण इंदौर संभाग के कुछ जिलों में बारिश की संभावना रहेगी। इसके अलावा 16 जिलों में ओले गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। 2 अप्रेल तक तापमान में अधिक बढ़त की संभावना नहीं है।
ये भी पढ़ें: एमपी में सरकारी कर्मचारी DA में 5% पीछे, बढ़ोतरी का होगा ऐलान ! कैसा रहेगा मौसम
31 मार्च: तेज गर्मी रहने के आसार नहीं हैं। 1 अप्रैल: हरदा, खंडवा, बुरहानपुर में ओले गिर सकते हैं। भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, इंदौर, देवास, बड़वानी, खरगोन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में हल्की बारिश, आंधी और गरज-चमक के आसार हैं।
2 अप्रैल: बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट में कहीं-कहीं ओले गिर सकते हैं। सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, बैतूल, नर्मदापुरम, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, इंदौर, देवास में गरज-चमक, आंधी की स्थिति रह सकती है।