script‘इंदौर-शिप्रा एक्सप्रेस’ सहित महाकुंभ जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट | Many trains going to Maha Kumbh including Indore-Shipra Express canceled, see list | Patrika News
इंदौर

‘इंदौर-शिप्रा एक्सप्रेस’ सहित महाकुंभ जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट

Indian Railways Cancelled Trains: उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल में महाकुंभ मेले के कारण रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी।

इंदौरFeb 19, 2025 / 12:05 pm

Astha Awasthi

Indian Railways Cancelled Trains

Indian Railways Cancelled Trains

Indian Railways Cancelled Trains: अगर आने वाले दिनों में आप ट्रेन से सफर करने वाले है तो ये खबर आपके काम की है। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल में महाकुंभ मेले के कारण रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। सुगम परिचालन को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल से बीते दिन 18 फरवरी से इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
रैक की अनुपलब्धता के कारण 20 फरवरी को हावड़ा से चलने चलने वाली गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा इंदौर-क्षिप्रा एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी। 18 से 27 फरवरी तक गाड़ी संख्या 14115 डॉ. आंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस खजुराहो स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और खजुराहो से प्रयागराज के मध्य निरस्त रहेगी।
19 से 28 फरवरी तक ट्रेन संख्या 14116 प्रयागराज-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस खजुराहो से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और प्रयागराज से खजुराहो के मध्य निरस्त रहेगी। 18 और 20 फरवरी को ट्रेन संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 20 और 22 फरवरी को ट्रेन संख्या 22912 हावड़ा- इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
ये भी पढ़ें:‘थार’ दो तभी बारात लेकर आऊंगा…’ दुल्हन करती रही इंतजार, अब लेगी बदला !

16 ट्रेनें हुई कैंसिल

यात्रियों को जानकारी के लिए ये भी बता दें कि रेलवे ने महाकुंभ के दौरान भोपाल रेल मंडल से होकर प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया हैं। जबकि 2 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। अब ये दोनों ट्रेन खजुराहो तक जाएंगी, जबकि खजुराहो से प्रयागराज के बीच निरस्त रहेंगी। उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज मंडल की सहमति के बाद ये फैसला लिया गया हैं।

Hindi News / Indore / ‘इंदौर-शिप्रा एक्सप्रेस’ सहित महाकुंभ जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो