scriptइंदौर-नेमावर रोड प्रोजेक्ट पर भड़के लोक निर्माण मंत्री, कहा- मजाक चल रहा है… | Minister Rakesh singh got angry on Indore-Nemawar Road Project | Patrika News
इंदौर

इंदौर-नेमावर रोड प्रोजेक्ट पर भड़के लोक निर्माण मंत्री, कहा- मजाक चल रहा है…

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने रविवार को संभाग के प्रोजेक्ट की समीक्षा की। प्रोजेक्ट लेट होने, लापरवाही करने पर उन्होंने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। एमपीआरडीसी के राकेश जैन, पीडब्ल्यूडी के जीपी वर्मा, जेके मीणा को कई बार डांटा।

इंदौरFeb 17, 2025 / 12:37 pm

Avantika Pandey

Minister Rakesh singh got angry on Indore-Nemawar Road Project

Minister Rakesh singh got angry on Indore-Nemawar Road Project

Minister Rakesh singh : लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने रविवार को संभाग के प्रोजेक्ट की समीक्षा की। प्रोजेक्ट लेट होने, लापरवाही करने पर उन्होंने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। एमपीआरडीसी के राकेश जैन, पीडब्ल्यूडी के जीपी वर्मा, जेके मीणा को कई बार डांटा। उन्होंने समय पर काम पूरा करने पर जोर देते हुए हर प्रोजेक्ट के लिए अधिकारियों से जवाब मांगा। इंदौर-नेमावर रोड(Indore-Nemawar Road) पर चर्चा के दौरान मंत्री ने अफसर से कहा कि ऑफिशियल बैठक में अन ऑफिशियल बात करते हो।
ये भी पढें – सीधी में भीषण सड़क हादसा, सिंगरौली से प्रयागराज जा रहे थे श्रद्धालु, 4 की मौत

समीक्षा बैठक में इंदौर-उज्जैन रोड सिक्स लेन, देवास नाका, आइटी पार्क, सत्यसाईं, मूसाखेड़ी लाई ओवर, एमजीएम मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग, मानसिक अस्पताल बिल्डिंग, मांगलिया ओवरब्रिज, बाणगंगा आरओबी समेत कई प्रोजेक्ट पर बात की गई। सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट पर बात सांसद शंकर लालवानी ने की। उन्होंने इंदौर-देपालपुर, नेमावर रोड पर नई सड़क बनाने की मांग की। मंत्री तुलसी सिलावट ने निर्माण की लेटलतीफी पर नाराजगी व्यक्त की।
विधायक उषा ठाकुर ने राऊ से महू तक की सड़क निर्माण की मांग की। इसके अलावा विधायक मधु वर्मा, महेन्द्र हार्डिया और रमेश मेंदोला ने भी अपनी बात रखी। इंदौर-देपालपुर के मामले में मंत्री सिंह ने मजाकिया अंदाज में सांसद से कहा कि टेबल पर मांग की जा सकती है, लेकिन निर्णय नहीं किया जा सकता।
ये भी पढें – एमपी में आज से शुरू होगी गिद्धों की गिनती, 900 कर्मचारी करेंगे ये काम

बैठक के मुख्य बिंदु

● एनएचएआइ इंदौर-हरदा रोड एमपीआरडीसी को ट्रांसफर करेगा।

● इंदौर-नेमावर रोड और इंदौर-देपालपुर रोड के लिए ट्रैफिक सर्वे होगा।

प्रोजेक्ट पर इस तरह हुई चर्चा

इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन(Indore-Ujjain six lane)

  • अधिकारी जैन: सर, काम तेजी से चल रहा है। समय से पहले पूरा कर लेंगे।
  • मंत्री सिलावट: वक्त से पहले करना है। सिंहस्थ के पहले काम पूरा हो।
  • सांसद लालवानी: टोल पर लंबा जाम लग रहा है। पहले समस्या सुलझाओ।
  • अधिकारी जैन: सॉटवेयर दिखवा लेते हैं। 30 दिन लगेंगे।
  • मंत्री सिंह: 15 दिन में करो।

मांगलिया ओवर ब्रिज(Mangalia Over Bridge)

  • अधिकारी वर्मा: सर, काम तेजी से चल रहा है, जल्द ही पूरा कर लेंगे।
  • मंत्री सिंह: 14 माह में 19 प्रतिशत काम हुआ है। इस तरह से काम होता है क्या। टाइम निकल चुका है। पूरा करने का क्या प्लान है। ठेकेदार कौन है, बुलाओ।
  • ठेकेदार: सर, डायवर्शन और अनुमति के कारण लेट हुए।
  • मंत्री: समय से काम करो, वरना कार्रवाई होगी।

मूसाखेड़ी फ्लाई ओवर(Musakhedi fly over)

  • अधिकारी जैन: एमपीआरडीसी सबसे पहले इस ब्रिज को बना लेगा।
  • सांसद लालवानी: सर्विस रोड जर्जर हो रही है। जाम लग रहा है।
  • अधिकारी जैन: सर्विस रोड नई बनाएंगे। 6 महीने लगेंगे।
  • मंत्री सिंह: 6 माह तक ऐसे ही गड्ढे रहेंगे। अगले हते तक भरने चाहिए।

इंदौर-नेमावर रोड(Indore-Nemawar Road)

  • सांसद लालवानी: रेती के सैकड़ों डंपर चलते हैं। एक्सीडेंट होते हैं, एमपीआरडीसी यह सड़क बनाए।
  • अधिकारी जैन: अन ऑफिशियली बात करें तो एनएचएआइ हरदा रोड बना रहा है। ऐेसे में इस रोड पर ट्रैफिक कम होगा और पैसा बचेगा।
  • मंत्री सिंह: बैठक में मजाक कर रहे हो। ऑफिशियल बैठक में अन ऑफिशियल बात करते हो।

बाणगंगा आरओबी(Banganga ROB)

  • अधिकारी वर्मा: टू लेन के स्थान पर फोरलेन को लेकर थोड़ा विलंब हुआ।
  • मंत्री: मूल विषय पर बात करो। 70% समय निकल चुका है। विलंब होने का कारण मान्य नहीं।

एमजीएम बिल्डिंग एवं सड़क(MGM Building and Road)

  • सांसद: एमवाय से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की सड़क जर्जर है।
  • मंत्री सिंह: अव्यवस्था कैसे है। प्रोजेक्ट की जानकारी नहीं है तो लापरवाही की क्या हद होगी। ऐसे अफसरों के बारे में सोचना पड़े़गा।

Hindi News / Indore / इंदौर-नेमावर रोड प्रोजेक्ट पर भड़के लोक निर्माण मंत्री, कहा- मजाक चल रहा है…

ट्रेंडिंग वीडियो