ये भी पढें –
महाकाल दर्शन के बाद रायपुर के श्रद्धालु की मौत, पसरा मातम 4 की दुर्घटना में दर्दनाक मौत
शादी समारोह में शामिल होने गए इंदौर के 3 सगे भाइयों सहित 4 की दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक इंदौर का परिवार शादी समारोह में शामिल होने मथुरा गया था। खुशियों का माहौल था। शाम को मांगलिक कार्य शुरू होने थे। इस बीच इंदौर के प्यारेलाल शर्मा, हुकुमचंद शर्मा और मुकेश शर्मा अपने भतीजे के साथ ऑटो से मंदिर दर्शन के लिए निकल पड़े। सभी ऑटो से जैंत थाना क्षेत्र पहुंचे थे। उस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी।
ये भी पढें –
अगले 24 घंटे भारी ओलावृष्टि का अलर्ट, 40 जिलों में तेज आंधी की चेतावनी शादी वाले घर में पसरा मातम
टक्कर(Road Accident in Mathura) इतनी तेज थी कि ऑटो चालक, इंदौर के तीन भाई और इनका भतीजा बुरी तरह घायल हो गए। कुछ घायल टक्कर लगते ही ऑटो से बाहर उछलकर गिरे। उस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो चालक सहित इंदौर के तीन भाइयों को रौंद दिया, जिससे सभी की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मौके से दुर्घटनाग्रस्त वाहन हटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शादी वाले घर में मातम पसर गया।