scriptएमपी में करोड़ों का घोटाला, जयपुर की कंपनी ने किया BRTS विज्ञापन साइट्स स्कैम | MP BRTS Advertising Sites Scam worth 10 crore rupees | Patrika News
इंदौर

एमपी में करोड़ों का घोटाला, जयपुर की कंपनी ने किया BRTS विज्ञापन साइट्स स्कैम

MP advertising Sites Scam: मध्य प्रदेश की राजधानी इंदौर का मामला, जयपुर की कंपनी ने नगर निगम को लगाई 10 करोड़ की चपत…

इंदौरMar 13, 2025 / 11:17 am

Sanjana Kumar

MP BRTS Advertising Scam

MP BRTS Advertising Scam

MP BRTS Advertising Sites Scam: बीआरटीएस (BRTS) पर विज्ञापन ठेके (MP Advertising Sites Scam) के मामले में नगर निगम (Municipal Corporation Indore) घिरती जा रही है। पहले खुद राजस्व समिति प्रभारी निरंजनसिंह चौहान ने इसकी टेंडर समय सीमा बढ़ाने को लेकर आर्थिक अनियमितताओं का आरोप लगाया था, अब निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने एनएस पब्लिसिटी को लेकर मोर्चा खोला है। उन्होंने आरोप लगाया, निगम अफसर व ठेकेदार एक गिरोह के रूप में काम कर रहे हैं। सभी निगम को करोड़ों रुपए की चपत लगा रहे हैं। एनएस के टेंडर की समय सीमा बढ़ाने को लेकर उन्होंने कहा कि अफसरों ने कंपनी के साथ मिलकर निगम को लगभग 10 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया है।
चौकसे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि वर्ष 2019 में जयपुर (Jaipur) की एनएस पब्लिसिटी को बीआरटीएस पर विज्ञापन लगाने का ठेका दिया था। 5 साल के इस ठेके की अवधि 1 मार्च 2024 को पूरी हो गई। इसके बाद भी कंपनी एक साल से प्रचार सामग्री लगवाकर पैसा कमा रही है। इसका शुल्क 10 करोड़ रुपए होता है, ये पैसा कंपनी ने निगम को नहीं चुकाया।

निगम की संपत्ति कर रहे चोरी

चिंटू चौकसे ने कहा कि भंवरकुआं चौराहा पर आइडीए ने ओवरब्रिज बनाया, यहां लगी जालियां कंपनी ले गई। इसी तरह निरंजनपुर चौराहा से सत्य साईं चौराहा तक ब्रिज से निकली जालियों को भी कंपनी ले गई।

…तो महापौर लोकायुक्त में करें शिकायत

चौकसे ने इस घपले में महापौर (Mayor) पुष्यमित्र भार्गव के संलिप्त होने के आरोप भी लगाए। कहा कि महापौर इस मामले में शामिल नहीं हैं तो, वे इस घोटाले की शिकायत लोकायुक्त में करें और घोटाले में शामिल अफसरों को तत्काल जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए। वहीं निगम खुद इस मामले की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजकर सरकार से इस पूरे घोटाले की विशेष जांच कराने को कहे। चौकसे ने कहा कि निगम अफसरों ने महापौर भार्गव के संरक्षण के चलते हुए अपने निजी हितों के कारण इस लापरवाही को नजर अंदाज किया।

Hindi News / Indore / एमपी में करोड़ों का घोटाला, जयपुर की कंपनी ने किया BRTS विज्ञापन साइट्स स्कैम

ट्रेंडिंग वीडियो