scriptनिचली अदालतों में केस की सुनवाई को लेकर एमपी हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जारी किए अहम आदेश | MP High Court big order regarding hearing of cases in lower courts | Patrika News
इंदौर

निचली अदालतों में केस की सुनवाई को लेकर एमपी हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जारी किए अहम आदेश

MP High Court on Lower courts Hearing: एमपी हाई कोर्ट ने निचली अदालतों में होने वाली केस की सुनवाई को लेकर लिया बड़ा फैसला, जारी किया अहम आदेश

इंदौरMay 13, 2025 / 09:35 am

Sanjana Kumar

MP High Court

MP High Court big important Order

MP High Court on Lower courts Hearing: निचली अदालतों में केस की सुनवाई को लेकर हाईकोर्ट ने अहम आदेश पारित किया। जस्टिस संजीव एस. कालगांवकर की एकलपीठ ने फौजदारी अपील के आदेश में साफ लिखा कि पहली बार में गवाहों के क्रॉस का अधिकार खत्म करना कठोर और अनुचित है। गवाह से जिरह करने का पर्याप्त अवसर न देने से अभियुक्त के बचाव के अधिकार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

ये है मामला

देवास की जिला कोर्ट ने एक केस की सुनवाई में जांच अधिकारी इंस्पेक्टर सलीम खान के बयान दर्ज किए थे। लेकिन बचाव पक्ष के वकील ने उन्हें क्रॉस करने के लिए वरिष्ठ वकील के न होने से समय मांगा था। लेकिन देवास जिला कोर्ट ने केस लंबे समय से चलने और चिह्नित पुराने 25 मामलों में इस केस के शामिल होने के कारण समय देने से इनकार कर दिया। जांच अधिकारी के बयानों को क्रॉस करने का अधिकार भी खत्म कर दिया। इसके खिलाफ हाईकोर्ट में समीक्षा पिटिशन लगाई गई थी।

Hindi News / Indore / निचली अदालतों में केस की सुनवाई को लेकर एमपी हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जारी किए अहम आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो