गमलों में छिपा रखी थीं नोटों की गड्डियां
इंदौर के विजयनगर थाना इलाके में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर युवराज मंडलोई के घर पर बड़ी अवैध रकम रखी होने की सूचना विजयनगर थाना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने सूचना पर प्रॉपर्टी डीलर के घर पर छापा मारा और घर के चप्पे चप्पे की तलाशी लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। बाद में तलाशी लेते हुए जैसे ही पुलिस की टीम छप पर पहुंची तो वहां रखे गमलों से नोटों की गड्डियां बरामद हुईं। नोटों की गड्डियां इतनी ज्यादा थीं कि उन्हें गिनने के लिए मशीन बुलानी पड़ी। गिनती में गमलों से मिला कैश 40 लाख रूपये निकला। हवाला का पैसा होने की आशंका
गमलों में छिपाकर रखे गए 40 लाख रूपयों को जब्त कर जब पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर युवराज मंडलोई से इससे संबंधित पूछताछ की तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। जिसके कारण पुलिस ने रूपयों को जब्त कर आबकारी विभाग को सूचना दी है। अब आयकर विभाग पता लगाएगी कि इतनी बड़ी रकम प्रॉपर्टी डीलर के घर पर कैसे मिली और क्या रकम हवाला के माध्यम से आई है।