scriptप्रॉपर्टी डीलर ने गमलों में छिपाई थीं नोटों की गड्डियां, गिनने मंगानी पड़ी मशीन… | mp news 40 lakh rupees found in flower pots from property dealer house | Patrika News
इंदौर

प्रॉपर्टी डीलर ने गमलों में छिपाई थीं नोटों की गड्डियां, गिनने मंगानी पड़ी मशीन…

mp news: प्रॉपर्टी डीलर के घर के चप्पे की तलाशी में नहीं मिला था पैसा लेकिन जैसे ही छत के गमलों की जांच हुई तो निकली नोटों की गड्डियां…।

इंदौरMay 14, 2025 / 08:15 pm

Shailendra Sharma

indore
mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक प्रॉपर्टी डीलर के घर से 40 लाक रूपये कैश बरामद हुए हैं। प्रॉपर्टी डीलर ने घर की छत पर रखे गमलों में नोटों की गड्डियां छिपा कर रखी थीं। ये पैसा किसका है और कहां से आया है इसके बारे में डीलर कोई जानकारी नहीं दे सका है। जिसके कारण पुलिस ने नकदी जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दे दी है। अब आयकर विभाग कैश के बारे में पता लगा रहा है।

गमलों में छिपा रखी थीं नोटों की गड्डियां

इंदौर के विजयनगर थाना इलाके में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर युवराज मंडलोई के घर पर बड़ी अवैध रकम रखी होने की सूचना विजयनगर थाना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने सूचना पर प्रॉपर्टी डीलर के घर पर छापा मारा और घर के चप्पे चप्पे की तलाशी लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। बाद में तलाशी लेते हुए जैसे ही पुलिस की टीम छप पर पहुंची तो वहां रखे गमलों से नोटों की गड्डियां बरामद हुईं। नोटों की गड्डियां इतनी ज्यादा थीं कि उन्हें गिनने के लिए मशीन बुलानी पड़ी। गिनती में गमलों से मिला कैश 40 लाख रूपये निकला।
यह भी पढ़ें

महिला पटवारी मांग रही थी 36 हजार रूपये रिश्वत, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई


हवाला का पैसा होने की आशंका

गमलों में छिपाकर रखे गए 40 लाख रूपयों को जब्त कर जब पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर युवराज मंडलोई से इससे संबंधित पूछताछ की तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। जिसके कारण पुलिस ने रूपयों को जब्त कर आबकारी विभाग को सूचना दी है। अब आयकर विभाग पता लगाएगी कि इतनी बड़ी रकम प्रॉपर्टी डीलर के घर पर कैसे मिली और क्या रकम हवाला के माध्यम से आई है।

Hindi News / Indore / प्रॉपर्टी डीलर ने गमलों में छिपाई थीं नोटों की गड्डियां, गिनने मंगानी पड़ी मशीन…

ट्रेंडिंग वीडियो