scriptदौड़ में भागते-भागते आठवीं का बच्चा हारा जिंदगी की रेस… | MP News eighth grade student fell unconscious while running in race and died | Patrika News
इंदौर

दौड़ में भागते-भागते आठवीं का बच्चा हारा जिंदगी की रेस…

mp news: निजी स्कूल में बच्चों के बीच रेस कराई जा रही थी, रेस में भागते भागते गिरा छात्र औरथम गई सांसें…।

इंदौरJan 25, 2025 / 07:16 pm

Shailendra Sharma

indore news
mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने हर किसी को झकझोर दिया है। यहां स्कूल में रेस में दौड़ रहे एक आठवीं क्लास के छात्र की अचानक मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है और शव को अपने साथ अपने गृह नगर ले गए हैं। परिजन के मुताबिक उनका बच्चा पहले से ही हार्ट की गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। बच्चे की मौत के बाद परिजन का रो-रोककर बुरा हाल है।
लसूड़िया थाना इलाके के एक स्कूल में शनिवार को स्कूली बच्चों के बीच रेस का कराई जा रही थी। इस रेस में आठवीं क्लास में पढ़ने वाला स्टूडेंट सुब्रत दूसा भी हिस्सा ले रहा था। उसके माता-पिता भी उसका हौसला बढ़ाने के लिए स्कूल आए हुए थे। लेकिन रेस के दौरान दौड़ते-दौड़ते अचानक सुब्रत बेहोश होकर गिर गया। तुरंत परिजन व स्कूल का स्टाफ सुब्रत को उठाकर पास के अस्पताल ले कर पहुंचा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें

एमपी में किले के पास खुदाई में मिला खजाना



अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सुब्रत को मृत घोषित कर दिया। सुब्रत की मौत किस कारण हुई इसका पता नहीं चल पाया है। उसके माता-पिता ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार दिया और डेडबॉडी अपने साथ अपने गृह नगर देवास ले गए। परिजन ने इतना जरूर बताया है कि सुब्रत पहले से ही हार्ट की बीमारी से जूझ रहा था।

Hindi News / Indore / दौड़ में भागते-भागते आठवीं का बच्चा हारा जिंदगी की रेस…

ट्रेंडिंग वीडियो