पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी के संत कबीर नगर के रहने वाले रामकुमार पिता श्यामदेव साहनी अपनी पत्नी के साथ कार से मुंबई जा रहे थे। कार ड्राइव करने के दौरान रात को नींद आने पर पांजरिया गांव में पेट्रोल पंप और पावागढ़ ढाबे के पास कार रोककर आराम करने लगे। रात करीब 12.30 बजे नींद खुली तो रामकुमार कार से उतरे और कार की डिक्की खोलकर कुछ सामान निकालने लगे। इस दौरान दो बाइक पर सवार होकर आएं चार अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने चाकू निकालकर पति-पत्नी के गले पर अड़ा दिया और मारपीट करने लगे।
चाकू की नोंक पर उतरवाए मंगलसूत्र और टॉप्स
चाकू की नोंक पर बदमाशों ने पत्नी को जान से मारने धमकी देकर मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, सोने की अंगूठी और पांच हजार रुपए नकदी छीन लिए। परिवार ने बताया कि बदमाश करीब 5 हजार से अधिक की कीमत जेवरात और नकद लूटकर भाग गए। मामले की सूचना लगते ही बडगोंदा पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस क्षेत्र में लूटपाट के कई मामले सामने आ चुके हैं। पुिलस के द्वारा मुखबिरों को अलर्ट कर दिया गया है। इस मामले का खुलासा करने के लिए 5 थानों की जुटी हुई है। मानपुर, किशनगंज, महू, सिमरोल के चुनिंदा पुलिसकर्मियों को भी जांच में लगाया गया है। हाइवे पर सीसीटीवी कैमरों को भी बारीकी से खंगाला जा रहा है।