scriptइंदौर में वकीलों ने टीआई जितेंद्र यादव सहित 4 पुलिसकर्मी को खदेड़ा, देखें वीडियो | mp news indore advocates chased away 4 policemen including TI Jitendra Yadav | Patrika News
इंदौर

इंदौर में वकीलों ने टीआई जितेंद्र यादव सहित 4 पुलिसकर्मी को खदेड़ा, देखें वीडियो

mp news: दो वकीलों के खिलाफ FIR के विरोध में इंदौर में वकीलों का बड़ा प्रदर्शन, चक्काजाम…पुलिसकर्मियों से बहस, टीआई को खदेड़ा…।

इंदौरMar 15, 2025 / 05:05 pm

Shailendra Sharma

indore
mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में दो वकीलों के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद वकीलों ने हंगामा कर दिया। बड़ी संख्या में वकील सड़कों पर उतर आए और परदेशीपुरा थाने का घेराव कर दिया। वकीलों ने हाईकोर्ट चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। जब पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस-वकीलों के बीच बहस भी हुई और इसी दौरान वकीलों ने टीआई के साथ मारपीट करते हुए उन्हें खदेड़ दिया। वकीलों का आरोप है कि टीआई शराब के नशे में थे।

देखें वीडियो-


वकीलों ने टीआई सहित पुलिसकर्मियों को खदेड़ा


हाईकोर्ट चौराहे पर बड़ी संख्या में वकील चक्काजाम किए हुए हैं। वकीलों की मांग है कि टीआई के खिलाफ एफआईआर की जाए। इससे पहले हंगामे की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे टीआई तुकोगंज को वकीलों ने घेर लिया और शराब पीकर आने का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट की। वकीलों ने टीआई जितेन्द्र यादव को घेर लिया किसी तरह पुलिसकर्मी उन्हें भीड़ से निकाल रहे थे कि तभी वकीलों ने टीआई के साथ मारपीट करते हुए टीआई सहित 4 पुलिसकर्मियों को खदेड़ दिया।

यह भी पढ़ें

स्कूल के बाहर ‘गर्लफ्रेंड’ ढूंढने पहुंचा लड़का, वीडियो में देखिए फिर क्या हुआ…



ये है मामला


ये पूरा मामला होली के दिन का है जब कुलकर्णी का भट्टा का रहने वाला राजू उर्फ कालू गौड़ एक्टिवा से मंदिर की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में रंग खेल रहे दो बच्चों ने उस पर रंग उड़ा दिया उसने बच्चों को रंग उड़ाने से रोका तो अरविंद जैन नाम का शख्स वहां पहुंच गया और विवाद हो गया। इसके बाद दोनों लड़के अपूर्व व अर्पित वहां पहुंच गए और मारपीट शुरू कर दी।

Hindi News / Indore / इंदौर में वकीलों ने टीआई जितेंद्र यादव सहित 4 पुलिसकर्मी को खदेड़ा, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो