ये भी पढें
– महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे एक्टर अर्जुन रामपाल, भस्म आरती में हुए शामिल फिलहाल सैलानियों को सप्ताह में केवल रविवार के दिन इसका लाभ मिल रहा था। इसका सफर पातालपानी(Patalpani) रेलवे स्टेशन से पातालपानी टूरिस्ट स्पॉट होकर कालाकुंड रेलवे स्टेशन तक था। इसमें यात्रियों को हरियाली से आच्छादित वन्य क्षेत्र के साथ ही पुल-पुलियाओं और सुरंग के रोमांचक नजारों का लाभ मिलता था। बारिश के मौसम में इस टे्रन में सफर करने के लिए सैलानियों को टिकट के लिए वेटिंग तक करना पड़ा था। मानसून की विदाई के बाद सैलानियों की संख्या में भी कमी देखने को मिल रही थी, गर्मियों में यह संख्या और भी कम होने के अनुमान के चलते ट्रेन का सफर रोका जा रहा है।
ये भी पढें
– एमपी में होली ड्यूटी पर तैनात TI के सीने में उठा दर्द, मौत 27 जुलाई से हुई थी शुरुआत
बीते साल 27 जुलाई से रेलवे ने हेरिटेज ट्रेन(Heritage Train) का संचालन शुरु किया था। इसके सफर के लिए यात्रियों को आनलाइन टिकट बुकिंग कराना होती थी। पातालपानी से कालाकुंड तक के हेरिटेज सफर के लिए सैलानियों में भी खासा उत्साह था। शुरुआत में सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को ट्रेन का संचालन होता था। सैलानियों की संख्या में बढोत्तरी होने के बाद रेलवे ने शुक्रवार को भी ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया था।