script38 गांवों से गुजरेगी नई रिंग रोड, जल्द शुरू होगा भूमि अधिग्रहण | MP News New Ring Road will be built in MP it is 77 km long and will pass through 38 villages | Patrika News
इंदौर

38 गांवों से गुजरेगी नई रिंग रोड, जल्द शुरू होगा भूमि अधिग्रहण

MP NEWS: 77 किमी. लंबे पूर्वी रिंगरोड को बनाने में खर्च होंगे 4 हजार करोड़ रूपए…

इंदौरJan 14, 2025 / 03:37 pm

Shailendra Sharma

Ring Road
MP NEWS: मध्यप्रदेश में 77 किमी. लंबा रिंगरोड बनेगा और NHAI इस रिंगरोड का निर्माण करेगा। केन्द्रीय परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इंदौर में इसकी मंजूरी दी। मंत्री नितिन गडकरी ने इस दौरान ये भी कहा कि रिंगरोड का निर्माण भले ही NHAI करेगा मगर जमीन अधिग्रहण से लेकर किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया प्रदेश सरकार को करना है। साथ ही सड़क के आसपास मूलभूत सुविधाएं भी सरकार को जुटाना होंगी। यह प्रक्रिया अगले कुछ महीनों में पूरी करनी होगी।

डकाच्या से पीथमपुर तक बनेगा पूर्वी रिंगरोड

डकाच्या से लेकर पीथमपुर तक बनने वाले इस पूर्वी रिंग रोड को बनाने में 4 हजार करोड़ रूपए खर्च होंगे। 77 किमी. लंबे इस रिंगरोड का निर्माण NHAI करेगा जिसकी मंजूरी गुरूवार को एयरपोर्ट लाउज में हुई बैठक में मंत्री नितिन गडकरी ने दी। इस दौरान गडकरी ने सड़क बनाने के लिए जमीन से जुड़ी प्रक्रिया प्रदेश सरकार को पूरी करने के लिए कहा जिस पर सीएम मोहन यादव ने सहमति दी है और जल्द भूमि अधिग्रहण शुरू करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें

एमपी बीजेपी में बढ़ी तकरार ! पोस्टर से फिर फूटा ‘सियासी बम’



38 गांव से होकर गुजरेगा

चार हजार करोड़ रुपये से बनने वाली पूर्वी रिंगरोड की सड़क 38 गांव से गुजरेगी, जिसमें कंपेल, खुड़ैल, तिल्लौर, बड़गोंदा, पीथमपुर सहित कई गांव शामिल हैं। सड़क को दो हिस्सों में बनाया जाएगा, जिसमें एक हिस्सा 38 किमी. का और दूसरा 39 किमी. का होगा।

Hindi News / Indore / 38 गांवों से गुजरेगी नई रिंग रोड, जल्द शुरू होगा भूमि अधिग्रहण

ट्रेंडिंग वीडियो