Patrika Key-Note: पत्रकारिता ईमानदारी से होनी चाहिए- लेखिका धरा पांडेय
MP News Patrika Key Note Dhara Pandey: पत्रिका समूह के संस्थापक श्रद्धेय कर्पूर चन्द्र कुलिश की जन्मशती वर्ष के तहत कार्यक्रमों की शृंखला में इंदौर में आयोजित पत्रिका की नोट कार्यक्रम में बोलीं लेखिका धरा पांडेय, कार्यक्रम में ‘नए भारत में स्वतंत्र पत्रकारिता की भूमिका: चुनौती और संभावना’विषय पर बेबाकी की बात- पत्रकारिता में ईमानदारी जरूरी…
MP News Patrika Key Note Writer Dhara Pandey: ‘वर्तमान में तुरंत रिएक्शन का दौर है। ऐसे में पत्रकार को थोड़ी देर के लिए मौन की भाषा भी जाननी चाहिए, क्योंकि जब तक वह ध्यान से सुनेगा नहीं, तब तक वह कैसे समझेगा कि उसे क्या लिखना है? त्वरित रिएक्शन का असर हमने ऑपरेशन सिंदूर की प्रतिक्रियाओं में देखा है। इसलिए पत्रकार के लिए चुप्पी जरूरी है।’
ये कहना है लेखिका धरा पांडेय (Writer Dhara Pandey) का। वे इंदौर (Indore) में आयोजित पत्रिका की नोट (Patrika Key Note) कार्यक्रम (Patrika Event) को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि, पत्रकारिता स्वतंत्र होकर इतनी स्वतंत्र भी नहीं हो सकती है कि वह संविधान को छोड़ दे। संविधान का साथ जरूरी है। सभी को साथ लेकर चलें, यही नया भारत है। नए भारत में कमी यह है कि हमें नहीं पता है कि जाना किधर है। यह दिशा देने का कार्य पत्रकारिता का है। पत्रकार ही सही तथ्यों के साथ हमें दिशा बताते हैं। पत्रकार को तय करना पड़ेगा कि उसका मिशन और प्रोफेशन क्या है? मिशन और प्रोफेशन के प्रति ईमानदारी जरूरी है। इसके लिए निरंतर पढ़ना चाहिए।
ऐसा हो नया भारत
नया भारत वह है, जिसे अपनी संस्कृति और परंपराओं को लेकर शर्मिंदगी न हो। नया भारत वह है, जो अपनी सारी परंपरा को, अपनी पुरखों की ख्याति को साथ लेकर आगे चले। इस पेशे से जुड़े लोगों को खुद को इम्प्रूव करना आवश्यक है, तभी नए तथ्य पाठकों के सामने रख सकेंगे। नए भारत में नई विचारों को प्रवाहमान रखने के लिए पत्रकारों की विशेष भूमिका है और विश्वास है कि वे इसमें खरे उतरेंगे।
लोकतंत्र की आत्मा को छूने की कोशिश– पत्रिका स्टेट एडिटर
पत्रिका के स्टेट एडिटर विजय चौधरी ने कहा कि 25 मई 2025 को मध्यप्रदेश में पत्रिका के 18 वर्ष पूरे हो रहे हैं। व्यस्क होने के साथ ही जिम्मेदारी बढ़ती जाती है। हमने शैशव व बाल्य अवस्था में भी जिम्मेदारी निभाई। अब कोशिश करेंगे कि जिम्मेदारी और बेहतर तरीके से निभाएं और जनता के मुद्दों पर काम करें। पत्रकारिता की चुनौतियां व संभावनाओं पर चर्चा केवल वर्तमान की जरूरत नहीं है, बल्कि लोकतंत्र की आत्मा को छूने को कोशिश भी है।
सोशल मीडिया पर छाया पत्रिका की नोट
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्वीट किया कि श्रद्धेय कुलिश जी भारतीय पत्रकारिता के ऐसे प्रहरी थे, जिन्होंने न केवल निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता की परंपरा को सुदृढ़ किया, बल्कि पत्रकारिता को जनसरोकारों से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य भी किया। पत्रिका देश सेवा और लोकहित के पत्रकारीय मानदंडों पर सतत गतिमान रहे…मेरी शुभकामनाएं हैं।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ट्वीट किया कि पत्रिका के आयोजन में शामिल हुआ और अपने विचार साझा किए। पत्रिका समूह ने सच्ची पत्रकारिता को जीवित रखने का प्रयास किया है। संबंधित खबरें:
आयोजन में पद्मश्री भालू मोंढ़े, विधायक मनोज पटेल, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, डॉ. जयंतीलाल भंडारी, एआइएमपी के अध्यक्ष योगेश मेहता, सचिव तरुण व्यास, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद डफरिया, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया, एमवाय अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक यादव, सेंटर फॉर एक्सीलेंस ऑफ आइ हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. डीके वर्मा, डॉ. रवि डोसी, डॉ. सुरेंद्र दिल्लीवाल, डॉ. विनिता कोठारी, डॉ. साधना सोडानी, पूर्व संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. शरद पंडित, आइएमए अध्यक्ष डॉ. वल्लभ मूंदड़ा, सचिव डॉ. सुनील बांठिया, एडवोकेट मनोज द्विवेदी, एमटीएच अस्पताल से डॉ. सुमित्रा यादव, नृत्यांगना रागिनी मक्खर, अरविंद बागड़ी, एडवोकेट मनीष यादव, आसिफ शाह, कांग्रेस नेत्री अर्चना जायसवाल, सुहानी सिंह, अतुल सेठ, अजीतसिंह नारंग, रामेेश्वर गुप्ता, गौतम कोठारी, माला ठाकुर, मनीषा गौर, अशोक कोठारी, सीए कीर्ति जोशी, नवीन खंडेलवाल, अभय शर्मा, रमेश गुप्ता, डॉ. एसएल गर्ग, जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाड़े, संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह, एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह व मनोज श्रीवास्तव, डीसीपी जोन 2 अभिनव विश्वकर्मा, सोनलसिंह सिसौदिया, रजनी भंडारी, दिलीप भंडारी, जेपी मूलचंदानी, अवधेश तिवारी, सीमा जैसवानी, सीए राकेश भावसार, डॉ. अनस इकबाल, डॉ. विष्णु मिश्रा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनैना शर्मा ने किया।
Hindi News / Indore / Patrika Key-Note: पत्रकारिता ईमानदारी से होनी चाहिए- लेखिका धरा पांडेय