scriptएमपी के सभी जिलों में हो रही शराबबंदी की तैयारी, सीएम मोहन ने दिए संकेत | mp news Preparations for liquor ban being done in all districts of MP, CM Mohan gave indications | Patrika News
इंदौर

एमपी के सभी जिलों में हो रही शराबबंदी की तैयारी, सीएम मोहन ने दिए संकेत

MP News: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने बीते दिनों 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी का फैसला किया था। गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम मोहन ने सभी जिलों में शराबबंदी करने की तरफ इशारा किया है।

इंदौरJan 26, 2025 / 04:16 pm

Himanshu Singh

cm dr mohan yadav
MP News: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी करने का फैसला किया है। इसके दो दिन बाद 26 गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम डॉ मोहन यादव ने इंदौर में कहा कि राज्य सरकार शराबबंदी के लिए नागरिकों को जागरूक कर रही है।

क्या बोले सीएम मोहन यादव


सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के धार्मिक नगरों में शराबबंदी का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में साधु संत व सामाजिक संगठनों के सुझाव पर यह कदम उठाया है। मां नर्मदा के तट के दोनों तरफ शराबबंदी पूर्ववत लागू रहेगी। बीते 24 जनवरी को महेश्वर में कैबिनेट बैठक में शराबबंदी का फैसला लिया गया था।


डॉ भीमराव आंबेडकर को किया याद


मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गणतंत्र दिवस के मौके पर डॉ बीआर आंबेडकर को याद करते हुए कहा कि देश का संविधान बनाने में उनकी अविस्मरणीय भूमिका रही है। नागरिकों को गौरव और स्वाभिमान के साथ उनके कर्तव्यों और अधिकारों का बोध भी कराता है।
आगे उन्होंने कहा कि ऑफिस सिस्टम को पेपर लेस बनाने के लिए कार्य किया है। डिजिटल अरेस्ट जैसे नए अपराध को रोकने के लिए जनजागृति अभियान के माध्यम से कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य को 2026 तक नक्सल मुक्त बनाने की रणनीति पर भी पर कार्य किया जा रहा है। सरकार ने तय किया है कि आने वाले एक से डेढ़ साल के अंदर किसी भी जेल से बंदी को कोर्ट में हाजिर होने की स्थिति में बदलाव लाते हुए जेल से ही पेशी कार्रवाई।

Hindi News / Indore / एमपी के सभी जिलों में हो रही शराबबंदी की तैयारी, सीएम मोहन ने दिए संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो