क्या बोले सीएम मोहन यादव
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के धार्मिक नगरों में शराबबंदी का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में साधु संत व सामाजिक संगठनों के सुझाव पर यह कदम उठाया है। मां नर्मदा के तट के दोनों तरफ शराबबंदी पूर्ववत लागू रहेगी। बीते 24 जनवरी को महेश्वर में कैबिनेट बैठक में शराबबंदी का फैसला लिया गया था।
डॉ भीमराव आंबेडकर को किया याद
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गणतंत्र दिवस के मौके पर डॉ बीआर आंबेडकर को याद करते हुए कहा कि देश का संविधान बनाने में उनकी अविस्मरणीय भूमिका रही है। नागरिकों को गौरव और स्वाभिमान के साथ उनके कर्तव्यों और अधिकारों का बोध भी कराता है।